Ballia Largest Bnyan Tree: उत्तर प्रदेश के बलिया में बरगद का एक अनोखा पेड़ है. यह पेड़ पांच बीघा के जंगल में फैला हुआ है. जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस अनोखे पेड़ को देख लोग चौंक जाते हैं. वहीं यहां स्थापित ब्रह्म लोगों की मुराद पूरी करता है. इस बरगद के पेड़ को घंटों बाद भी पूरा नहीं देखा जा सकता है. (सनन्दन उपाध्याय/बलिया)