Last Updated:March 28, 2025, 13:52 ISTApril Festival List 2025: काशी के पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि अप्रैल का महीना व्रत त्योहार के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. इस महीने में 15 प्रमुख व्रत और त्योहार हैं. ऐसे में आइये जानते हैं इन व्रत और त्योह…और पढ़ेंअप्रैल महीने में पड़ेंगे यह पर्व त्योहारहाइलाइट्सअप्रैल में 15 प्रमुख व्रत और त्योहार हैं.6 अप्रैल को रामनवमी और महाअष्टमी है.30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी.वाराणसी: मार्च के बाद अब अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है. अप्रैल के महीने में भी व्रत और त्योहारों की लंबी लिस्ट है. नवरात्रि महाअष्टमी, रामनवमी, हनुमान जयंती, अक्षय तृतीया जैसे अहम पर्व और व्रत इस महीने में हैं. व्रत उपवास की कोई तिथि आपसे छूट न जाए. इसके लिए Local 18 ने काशी के ज्योतिषाचार्य से खास बातचीत की..
काशी के पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि अप्रैल का महीना व्रत त्योहार के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. इस महीने में 15 प्रमुख व्रत और त्योहार हैं. आइये जानते हैं इन व्रत त्योहार की सही तारीख क्या है.
1 अप्रैल (मंगलवार) 2025 – चैत्र विनायक चतुर्थी4 अप्रैल (शुक्रवार) 2025- चैती छठ पूजा6 अप्रैल (रविवार) 2025 – राम नवमी और महाअष्टमी7 अप्रैल (सोमवार) 2025 – नवरात्रि व्रत पारण8 अप्रैल (मंगलवार) 2025 – कामदा एकादशी10 अप्रैल (गुरुवार) 2025 – प्रदोष व्रत12 अप्रैल (शनिवार) 2025 – हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत13 अप्रैल (रविवार) 2025 – वैशाख माह शुरू14 अप्रैल (सोमवार) 2025 – मेष संक्रांति16 अप्रैल (बुधवार) 2025 – विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत24 अप्रैल (गुरुवार) 2025 – वरुथिनी एकादशी व्रत25 अप्रैल (शुक्रवार) 2025 – वैखास प्रदोष व्रत26 अप्रैल (शनिवार) 2025 – मासिक शिवरात्रि27 अप्रैल (रविवार) 2025 – वैशाख अमावस्या29 अप्रैल ( मंगलवार) 2025 – परशुराम जयंती30 अप्रैल (बुधवार) 2025 – अक्षय तृतीया
रामनवमी: इस बार नवरात्र की अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन है. इस बार नवमी तिथि 6 अप्रैल को है. इस दिन ही रामनवमी का महापर्व है. इस दिन भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. रामभक्तों के लिए यह दिन बेहद खास होता है.
अक्षय तृतीया: अक्षय तृतीया का दिन बेहद खास होता है. इस दिन शास्त्रों में बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन किए गए काम का अक्षय फल मिलता है.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :March 28, 2025, 13:52 ISThomedharmरामनवमी, हनुमान जयंती ….अप्रैल में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार, यहां जानें सबकुछ