अपराजिता के पौधे में दिख रही हैं सिर्फ पत्तियां? ट्राई करें 1 चम्मच ये सफेद पाउडर, फूलों से महक उठेगी बगिया

admin

comscore_image

06 अगर आप चाहते हैं कि अपराजिता के पौधे में ज्यादा से ज्यादा फूल आएं और पौधा हरा भरा बना रहे तो आप चूने का इस्तेमाल कर सकते हैं. चूने में कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, जिंक और मैंगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो अपराजिता के पौधे की ग्रोथ को तेज करेंगे. चूना, मिट्टी में अमलता को भी नियंत्रित करता है.

Source link