अपराधियों के खिलाफ प्रशासन ने फिर बजाई डुगडुगी, कादीर और मोईन की 34 लाख की संपत्ति कुर्क 

admin

अपराधियों के खिलाफ प्रशासन ने फिर बजाई डुगडुगी, कादीर और मोईन की 34 लाख की संपत्ति कुर्क 



रिपोर्ट- अनुज गुप्ताउन्नाव. उन्नाव में 2 और अपराधियों पर जिला प्रशासन का चाबुक चला है. डीएम अपूर्वा दुबे की संस्तुति के बाद एसपी ने 2 अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए 34 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की है. दोनों आरोपी फिलहाल जिला कारागार में अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं.

अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई के समय पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में ढोल बजाकर मुनादी कराई गई. कार्रवाई के दौरान जिला प्रसाशन ने अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को कब्जे में लिया है. गैंगेस्टर के दोनों आरोपी फिलहाल उन्नाव जिला कारागार में बंद है. आरोपियों के खिलाफ लूट, हत्या, अपहरण, मारपीट जैसे गंभीर मुकदमे उन्नाव के अलग अलग थानों में दर्ज हैं.

अवैध संपत्तियों पर प्रशासन का कब्जाउन्नाव बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर खालसा गांव के रहने वाला अपराधी कादीर अहमद और उसके सहयोगी मोईन पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम अपूर्वा दुबे की कार्रवाई पर सिद्धार्थ शंकर मीणा ने अपराधी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई कर लगभग 34 लाख की चल अचल संपत्ति को कुर्क कराया है. एसडीएम बांगरमऊ उदितनारायण सेंगर और सीओ पंकज सिंह की अगुवाई में पुलिस व राजस्व विभाग के अफसरों ने कादिर व उसके सहयोगी रहे मोइन के गांव पहुंचकर डुगडुगी बजाकर अवैध संपत्ति की मुनादी कराकर कुर्की की कार्रवाई की है.

कादीर और मोईन के खिलाफ एक्शनकादीर अहमद की करीब 10 लाख की व मोईन की 24 लाख की चल – अचल संपत्ति जब्त की है. पुलिस ने गैंगेस्टर आरोपी की संपत्ति कुर्क का नोटिस बोर्ड भी लगाया है. आरोपी की संपत्ति पर प्रशासन का स्वामित्व हो गया है. दोनों आरोपी के खिलाफ लूट, मारपीट , हत्या, अपहरण समेत 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आपको बता दें गैंगेस्टर का आरोपी कदीर अहमद व मोईन जिला कारागार में अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Unnao NewsFIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 09:31 IST



Source link