Applying Lemon On Face Side Effects: समर्स हमारे लिए कई अच्छाइयां और बुराइयां साथ लेकर आता है. इस मौसम में सेहत के साथ ही स्किन का भी खास ख्याल रखना पड़ता है. सूरज की तेज किरणें और हवा में निकलने से स्किन की बैंड बज जाती है. हालांकि इसके लिए कई लोशन और सनस्क्रीन बाजार में मौजूद हैं. लेकिन कुछ लोग त्वचा पर निखार पाने और टैन हटाने के लिए नैचुरल चीजों का भी उपयोग करते हैं. नींबू इनमें से एक है. नींबू का रस विटामिन सी का बेस्ट सोर्स होता है. इससे बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स चेहरे को खूबसूरती देने में मदद करते हैं. नींबू में साइट्रिक एसिड, अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड भी मौजूद होता है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इसी कारण इसके इस्तेमाल से त्वचा साफ और बेदाग दिखने लगती है. दरअसल, विटामिन सी त्वचा में कॉलेजन का स्तर बढ़ता है. कॉलेजन एक प्रोटीन है, जो उम्र बढ़ाने के साथ-साथ कम होता रहता है और त्वचा को ढीला बना देता है. वैसे तो नींबू के ढेर सारे स्किन फायदे हैं, लेकिन नींबू को चेहरे पर कैसे अप्लाई करते हैं, ये जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि कई लोग नींबू को काटकर सीधे चेहरे पर रगड़ने लगते हैं. क्या ऐसा करना सही है? आइए जानें विस्तार से…डायरेक्ट नींबू को चेहरे पर लगाना कितना सुरक्षित?
ये हम सभी जानते हैं कि नींबू का इस्तेमाल चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी सीधे तौर पर नींबू को त्वचा पर न लगाएं. जो लोग डायरेक्ट नींबू को काटकर चेहरे पर रगड़ने लगते हैं, वो ये जान लें कि स्किन के लिए ये बिल्कुल सुरक्षित नहीं है.
दरअसल, नींबू का रस 2 पीएच लेवल से भी अधिक एसिडिक होता है. जिससे यह आपकी त्वचा को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप चेहरे पर सीधे नींबू रगड़ते हैं, तो इससे त्वचा में जलन, धूप में निकलने पर चेहरा लाल, हाइपरपिगमेंटेशन, लालिमा जैसी समस्या हो सकती है. इसके अलावा केमिकल बर्न भी हो सकता है. नींबू स्किन पर अपनी कमाल तभी दिखा सकता है, जब इसे किसी चीज के साथ मिलाकर लगाया जाए.
नींबू के रस को सही से लगाने का तरीका- अगर आप अपने चेहरे पर गहरे दाग, धब्बों से परेशान हैं, तो नींबू का रस कमाल कर सकता है. लेकिन इसे डायरेक्ट चेहरे पर लगाने के बजाय सही तरीके से लगाएं. यानी नींबू के रस को किसी चीज में मिला लें. शहद, नींबू का पेस्ट लगा सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस मिलाएं या फिर बेसन में नींबू का रस मिलाकर लगा सकते हैं. गुलाब जल या ग्लिसरीन में भी नींबू का रस मिलाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस तरह से चेहरे पर नींबू का रस अप्लाई करने से ही त्वचा को फायदा मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)