रजत भट्ट/गोरखपुर: गोरखपुर कैंट थाना इलाके के रेल म्यूजियम के सामने बने मोबाइल टावर पर एक युवक चढ़ गया. उसे टावर पर चढता देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और राहगीरों की भीड़ लग गई. पहले तो राहगीरोंने युवक को टावर से उतारने की बहुत कोशिश की लेकिन युवक ने किसी की ना सुनी. इस दौरान युवक टावर पर करीब 100 फीट से ज्यादा ऊपर चढ़ गया. देखते ही देखते कुछ देर में वहां पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई.
टावर पर चढ़ने वाले युवक का नाम दिलीप बताया जा रहा है जो कुशीनगर का रहने वाला है. दिलीप जब टावर पर चढ़ा तो ऊपर से उसने अपना फोन नीचे फेंक दिया. जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने दिलीप के फोन से ही पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई और दिलीप को समझाने की कोशिश करने लगी. लेकिन बावजूद इसके दिलीप टावर से नहीं उतरा.
शादी के लिए जिद पर अड़ा था दिलीपदिलीप का कहना है कि वह किसी लड़की से शादी करना चाहता है. लेकिन घरवाले तैयार नहीं है . वहीं दिलीप के बड़े भाई अमरजीत के मुताबिक दिलीप के सर पर चोट लगी है और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है इसलिए वह ऐसा कर रहा है.
सुबह घर से हुआ था फरारटावर पर चढ़े युवक दिलीप का बड़ा भाई अमरजीत ने बताया कुछ समय पहले हुए वाद -विवाद में कुछ लोगो से मारपीट हुई थी जिसमें दिलीप के सर पर चोट आ गई. आज सुबह दिलीप को डॉक्टर से दिखाने ले जाया जा रहा था. लेकिन जैसे ही दिलीप को मौका मिला वह फरार हो गया. इस दौरान घरवालों को सूचना मिली कि वह गोरखपुर के एक टावर पर चढ़ा हुआ है. सूचना मिलते ही घर वाले कुशीनगर से निकल दिए लेकिन जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे. उससे पहले ही दिलीप को उतारकर पुलिस जिला अस्पताल ले गई जहां उसका इलाज चल रहा है.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, OMG News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 20:53 IST
Source link