Last Updated:April 04, 2025, 23:34 ISTAnimal Health Tips : पशु का बॉडी वेट कितना है, वो दूध कितना दे रहा है और वो कितने प्रेग्नेंसी स्टेज में चल रहा है, इन तीनों बातों पर भी किसान भाइयों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. .X
गाय.हाइलाइट्सपशुओं को 10-12 किलो हरा चारा और भूसा दें.चारा देने में पशु का वजन, दूध उत्पादन और प्रेगनेंसी स्टेज ध्यान दें.ज्यादा चारा देने से पाचन तंत्र बिगड़ सकता है.गोंडा. पशुपालन हमेशा से किसान भाइयों के लिए फायदे का सौदा रहा है. हालांकि उन्हें ये नहीं पता रहता है कि वो अपने पशुओं को कितनी मात्रा में चारा खिलाएं ताकि उन्हें अच्छे से प्रोटीन और पौष्टिक आहार मिल सके. पालकों को लगता है कि ज्यादा खिलाने से पशु स्वस्थ रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. पशु को सही मात्रा में ही चार देना चाहिए. लोकल 18 से बातचीत में पशु चिकित्सक डॉ. राकेश तिवारी बताते हैं कि पशुओं को हरा चारा और भूसा मिलकर 10 से 12 किलो देना चाहिए. इससे आपके पशुओं को पौष्टिक आहार मिल जाता है और आपके पशु स्वस्थ रहते हैं.
ये है टॉप सीक्रेट
डॉ. राकेश तिवारी बताते हैं कि चारा देने के लिए दो-तीन बातों का विशेष ध्यान रखें. पशु का बॉडी वेट कितना है, वो दूध कितना दे रहा है और वो कितने प्रेगनेंसी स्टेज में चल रहा है. डॉ. तिवारी के अनुसार, बताते हैं कि चारे के दो पार्ट होते हैं, एक रफेज होता है और एक कंसंट्रेट होता है. रफेज में फाइबर की मात्रा अधिक होती है और इसमें पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. हरा चारा भी दो तरीके से होता है. एक होता है लुमिनस, जिसमें प्रोटीन अधिक मात्रा में पाई जाती है. एक होता है कार्बोहाइड्रेट, इसमें मक्का, बरसीम और घास आते हैं. यदि आप हरे चारे का प्रयोग करते हैं तो आपके पशु स्वस्थ रहेंगे.
पाचन के लिए साफ पानी जरूरी
डॉ. राकेश तिवारी बताते हैं कि कंसंट्रेट उसे कहा जाता है जिसे हम पशुओं को दाने के रूप में देते हैं, जैसे खाली, चोकर, गेहूं इत्यादि. डॉ. राकेश तिवारी के अनुसार, ज्यादा चारा देने से पशुओं का पाचन तंत्र बिगड़ सकता है और दूध उत्पादन भी घट सकता है. इसलिए तय मात्रा में संतुलित आहार ही देना चाहिए. पशुओं को साफ पानी भी भरपूर मात्रा में मिलना चाहिए, जिससे उनका पाचन सही रहे और शरीर में पोषक तत्वों का सही उपयोग हो सके.
Location :Gonda,Uttar PradeshFirst Published :April 04, 2025, 23:34 ISThomeagricultureपशुओं को खिलाएंगे कितना चारा, हमेशा रहेंगे फिट, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट