Apna Dal Chief Anupriya Patel Release 2nd List of Candidate for Uttar Pradesh Elections bjp nodark

admin

Apna Dal Chief Anupriya Patel Release 2nd List of Candidate for Uttar Pradesh Elections bjp nodark



लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) ने तीन और प्रत्‍याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए कानपुर नगर, फरुर्खाबाद और बहराइच के एक-एक प्रत्‍याशी का ऐलान किया है. इससे पहले अपना दल प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से हैदर अली खान को प्रत्‍याशी घोषित कर चुकी हैं.
इसके साथ अपना दल ने चार सीटों पर अपने प्रत्‍याशी घोषित कर दिए हैं. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, इस बार अपना दल का भाजपा से 19 सीटें मिलने का समझौता हुआ है. बता दें कि पिछली बार भाजपा ने अपना दल को 11 सीटें दी थीं, जिसमें से उसने नौ सीटों पर जीत दर्ज की थी.

अपना दल (एस) की दूसरी लिस्‍ट.

अपना दल ने रामपुर में मुस्लिम पर खेला दांवदिलचस्‍प बात यह है कि यूपी में भगवा खेमे के किसी दल ने 2014 के बाद पहली बार मुस्लिम प्रत्‍याशी पर दांव खेला है. हालांकि 36 साल के हैदर अली खान को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने 13 जनवरी को अपना प्रत्‍याशी घोषित किया था. इसके बाद उन्‍होंने पाला बदलकर अपना दल (एस) का दामन थाम लिया. इसके बाद अपना दल ने उन्‍हें स्‍वार से टिकट देकर मैदान में उतार दिया है. हैदर अली खान कांग्रेस की दिग्गज नेता नूर बानो के पोते हैं. जबकि एसेक्स यूनिवर्सिटी से स्नातक हैदर के पिता नवाब काजिम अली और सपा सांसद आजम खान के बीच लंबे समय से अदावत है. यही नहीं, वह स्‍वार और तत्कालीन बिलासपुर से चार बार विधायक रह चुके हैं. 2017 में काजिम ने बसपा के टिकट पर स्‍वार सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन सपा उम्मीदवार और आजम के बेटे अब्दुल्ला से हार गए थे. इसके बाद दिसंबर 2019 में अब्दुल्ला का गलत हलफनामे की वजह से विधायक पद चला गया. इसके शिकायतकर्ता हैदर के पिता काजिम ही थे. वैसे रामपुर जिले में नवाब परिवार और आजम खान के बीच राजनीतिक प्रतिस्पर्धा है और यह लंबे समय से चली आ रही है.
यह है एनडीए का गणितदरअसल 2012 में परिसीमन के बाद स्वार सीट बनी थी. इससे पहले इस सीट का नाम स्वार टांडा हुआ करता था. 2012 और 2017 के चुनाव में भाजपा की लक्ष्मी सैनी ने यहां से चुनाव लड़ा था. वो जीत तो नहीं पायीं लेकिन दोनों ही चुनावों में वह दूसरे नंबर पर रही थीं. 2012 में 41 हजार और 2017 में 53 हजार वोट लक्ष्मी सैनी को मिले थे. यानी लगभग 50 हजार भाजपा का कोर वोट स्वार सीट पर रहा है. भाजपा ने अब्दुल्ला आजम को शिकस्त देने के लिए अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है. स्वार सीट पर लगभग 1 लाख 80 हजार मुसलमान हैं. जबकि एक लाख 20 हजार के करीब हजार के करीब हिंदू वोटर हैं. भाजपा को उम्मीद है कि मुस्लिम कैंडिडेट के चुनाव लड़ने से हिंदू वोट के साथ कुछ मुस्लिम वोट भी उसके साथ जुड़ जाएगा. इसीलिए इलाके में पहचान रखने वाले कैंडिडेट को अपना दल से उतारा है.
उत्तर प्रदेश में कब-कब है वोटिंगयूपी में इस बार सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. इसके बाद दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा. वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
पिछले विधानसभा चुनाव के ऐसे थे नतीजेयूपी विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं, 4 सीटों पर अन्य का कब्जा हुआ था.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP Election: अनुप्रिया पटेल ने जारी की प्रत्‍याशियों की दूसरी लिस्‍ट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

School Closed in UP: यूपी में अब 15 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल- कॉलेज, जानें डिटेल

उत्‍तर प्रदेश में 143 सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं का असर, फिर भी यहां ज्‍यादा विधायक भाजपा के, जानें वजह

UP Election 2022 : जयंत चौधरी की भाजपा को दो टूक- मैं कोई चवन्नी नहीं, जो पलट जाऊं

UP Chunav 2022 LIVE Updates: बांके बिहारी के दर्शन के बाद अमित शाह ने शुरू किया डोर-टू-डोर कैंपेन

RRB-NTPC Protest: क्या है छात्रों के बवाल की वजह, क्यों भड़के अभ्यर्थी, कहां हुई आरआरबी से चूक?

UP Election: शिवपाल यादव का दावा- अखिलेश के नेतृत्‍व में प्रचंड बहुमत से बनेगी सरकार, अपर्णा पर दिया ये बयान

UP में होगा खेला? पहले ये पूरा करो, तभी मेरे जैसा कोई… Jayant Chaudhary ने गठबंधन को लेकर BJP को दी शर्तों की लिस्ट

क्या मेनका गांधी वाला इतिहास दोहराएगा? Akhilesh Yadav के खिलाफ Aparna Yadav को लेकर BJP का ऐसा है प्लान

UP Election 2022: बसपा की एक और कैंडिडेट लिस्ट आई, जानें दूसरे चरण की इन 6 सीटों पर किसे मिला टिकट

UP Chunav 2022: चौथे चरण के लिए लखनऊ समेत इन जिलों में आज से शुरू हुआ नामांकन, जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Anupriya Patel, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



Source link