लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) से पहले नेताओं के दल-बदल का दौर जारी है. योगी कैबिनेट के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, डॉ. धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान समेत भाजपा के कई विधायकों के समाजवादी पार्टी में जाने से हंगामा मचा हुआ है. वहीं, इस बीच सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के भाजपा में जाने की अटकलों से सियासी पारा चढ़ गया है. इसको लेकर सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि यह हमारे परिवार का मामला है और सब ठीक है.
इसके अलावा अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उनको हमारे परिवार की ज्यादा चिंता है, लेकिन इसकी कोई जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बड़े-बड़े षडयंत्र और साजिश की जा रही हैं. इससे पहले रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने अपर्णा यादव को लेकर कहा था कि वह पहले पार्टी के लिये काम करें, फिर कोई उम्मीद करें. साथ ही कहा था कि उनको समाजवादी पार्टी में ही रहना चाहिए.
बता दें कि अपर्णा यादव ने 2017 विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार मिली थी. अपर्णा को भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी ने पटखनी दी थी. वहीं, वह पिछले काफी समय से सोशल मीडिया और अपने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और योगी आदित्यनाथ की तारीफ करती दिख रही हैं. फिलहाल चर्चा है कि वह भाजपा का दामन थाम सकती हैं.
अपर्णा यादव की ये है पहचानअपर्णा यादव अपनी बयानबाजी के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं. वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक की पत्नी है. अपर्णा के पिता का नाम अरविंद सिंह बिष्ट है, जो कि समाजवादी सरकार सूचना आयुक्त रह चुके हैं. वहीं, उनकी मां लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं. ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री रखने वाली अपर्णा शास्त्रीय गायिका भी हैं. जबकि उनकी शादी प्रतीक से साल 2010 में हुई थी. अपर्णा राजनीति में दिलचस्पी रखती हैं, तो वहीं प्रतीक लखनऊ में जिम चलाने के साथ रियल स्टेट का कारोबार करते हैं.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Chunav 2022: अपर्णा यादव को लेकर अखिलेश बोले- यह हमारे घर का मामला, सब ठीक है, भाजपा चिंता न करे
मरने वाले किसानों के परिवार को 25 लाख मुआवाजा, FIR होंगी वापस, जानें अखिलेश यादव ने किए कौन-कौन से वादे
UP Assembly Election 2022: सपा-RLD गठबंधन से क्यों नाराज दिख रहे मुजफ्फरनगर के मुसलमान?
बाहुबली मुख्तार के भाई BSP सांसद अफजाल की बिगड़ी तबीयत, लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में हुए भर्ती
UP Chunav 2022: अब कानपुर, अवध और बुंदेलखंड पर मंथन में जुटी बीजेपी, 25% विधायकों का कट सकता है टिकट
UP Weather News: यूपी में अभी और पड़ेगी कड़ाके की ठंड, बारिश के लिए भी रहें तैयार
Sarkari Naukri Result 2022: बीटेक और एमबीए पास के लिए निकली हैं सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन, कल है लास्ट डेट
UP Chunav 2022 Live Updates: भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट देखकर घबरा गई है सपा- केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ के शिक्षण संस्थानों में बढ़ा कोरोना का कहर, हॉस्टल करवाए गए खाली
लखनऊ का बेहद खास है ‘डी कैफ़े 16’ यहां स्पेशल किड्स दिखाते हैं अपना हुनर
Taste of Lucknow:-क्या आपने कभी खाया है गोलगप्पे वाला केक
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Mulayam singh yadav news, Samajwadi party, Shivpal singh yadav, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link