Anurag thakur says for akhilesh yadav IT stands for income from terror mukhtar ansari atiq ahmed its brand ambassadors nodmk3 – अनुराग ठाकुर का हमला

admin

Anurag thakur says for akhilesh yadav IT stands for income from terror mukhtar ansari atiq ahmed its brand ambassadors nodmk3 - अनुराग ठाकुर का हमला



लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तिथियां करीब आने के साथ ही राज्‍य का सियासी पारा भी चढ़ गया है. चुनावी माहौल में घात-प्रतिघात का दौर भी शुरू हो चुका है. इसी क्रम में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तीखा हमला बोला है. उन्‍होंने कहा कि सपा प्रमुख के लिए IT का मतलब इन्‍कम फ्रॉम टेरर है और मुख्‍तार अंसारी, अतीक अहमद, नाहिद हसन जैसे माफिया इनके ब्रांड एम्‍बेसडर हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को लखनऊ के हजरतगंज में चुनाव प्रचार अभियान के तहत पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोला.
विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, ‘IT का मतलब इन्‍कम फ्रॉम टेरर. अतीक अहमद, मुख्‍तार अंसारी, यूनुस अंसारी, अतिक अहमद और नाहिद हसन जैसे माफिया इसके ब्रांड एम्‍बेसडर हैं. इन माफियाओं के भर से रियल IT मतलब इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी कंपनियां उत्‍तर प्रदेश नहीं आई थीं. हालांकि, पिछले 5 वर्षों में योगी आदित्‍यनाथ की अगुआई कें भाजपा सरकार ने लाखों युवाओं को IT में बिना किसी भेदभाव और भ्रष्‍टाचार के नौकरियां दी हैं. अब उत्‍तर प्रदेश को आईटी हब के तौर पर मान्‍यता मिल रही है. अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के बाद अखिलेश यादव का इन्‍कम फ्रॉम टेरर समाप्‍त हो गया है.’

‘अखिलेश को वर्चुअल का मतलब भी नहीं पता’अनुराग ठाकुर यहीं नहीं रुके. उन्‍होंने समाजवादी पार्टी की वर्चुअल रैली पर कहा कि अखिलेश यादव को वर्चुअल का मतलब नहीं पता है और वह लैपटॉप वितरित करने की बात करते हैं. इस दौरान भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा एक बार फिर से सत्‍ता में आएगी. अनुराग ठाकुर ने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

अनुराग ठाकुर का हमला- अखिलेश के लिए IT का मतलब इन्‍कम फ्रॉम टेरर, मुख्‍तार-अतीक जैसे मफिया इनके ब्रांड एंबेसडर

अमित शाह बोले- मंत्री या मुख्‍यमंत्री नहीं, मोदी जी की तरफ देखिए, उत्‍तर प्रदेश को उत्‍तम प्रदेश बनाने के लिए वोट कीजिए

UP Elections: कैराना में जब लोग अमित शाह से बोले- मोदी जी की कृपा हो गई

UPTET 2021: ढाई घंटे में हल करने होंगे 150 प्रश्न, इतने अंकों पर मिल जाएगी शिक्षक पात्रता

Big News: अलीगढ़ में प्‍लेन क्रैश, रनवे के बजाय खेत में हो गई लैंडिंग

UP Elections: सिराथू विधानसभा क्षेत्र में केशव प्रसाद मौर्य का विरोध, महिलाओं ने बंद किया दरवाजा

UPTET 2021: हर उम्मीदवार को रखना होगा इन बातों का ख्याल, UPTET देने में होगी आसानी

UP Election 2022: अमित शाह का कैराना में डोर-टू-डोर कैंपेन, बोले- पलायन कराने वाले अब पलायन कर गए

UP Chunav: किसी ने 3 लाख रुपये में जीता चुनाव तो किसी ने झोंके 25 लाख, जानें 2017 में कहां कितना रहा खर्च

UP Assembly Election: यूपी में खेला करेंगे CM नीतीश! BJP से नहीं हुआ गठबंधन, JDU प्रत्याशियों की सूची जारी

Weather in UP: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई गलन, IMD ने जारी किया नया अलर्ट

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Uttar Pradesh Assembly Elections



Source link