लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए आज भारतीय जनता पार्टी ने थीम सॉन्ग लॉन्च (BJP Election Song)कर दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि आज मतदान के पहले चरण के लिए नामांकन का कार्यक्रम संपन्न होकर दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है. भाजपा ने अपनी प्रचार सामग्री के शुभारंभ के साथ चुनाव प्रचार के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. सीएम ने कहा, ‘जो कहा सो करके दिखाया. ये तब किया जब सोच ईमानदार तो काम दमदार.’
इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि जो दंगाई कभी प्रदेश की शांति और सौहार्द के लिए खतरा बने हुए थे और पिछली सरकार में सत्ता का संरक्षण रखते थे, आज उन्हीं दंगाइयों के पोस्टर सड़क व चौराहों पर लगे हुए हैं. साथ ही कहा कि प्रदेश में जिन माफियाओं के चलते बहन-बेटियां, गरीब घर से नहीं निकल पाते थे, उनकी जमीन कब्जा कर ली जाती थी. हमारी सरकार ने ऐसे माफियाओं की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर वहां गरीबों के लिए आवास बनाकर दिए हैं.
प्रयागराज से मथुरा, काशी तकलखनऊ से लेकर झांसी तकअयोध्या से बिठूर तकशहर-गांव सब दूर-दूर तकगाजीपुर से गाजियाबाद सेयूपी भर में शंखनाद सेसुनाई पड़ती है यही हुंकारयूपी फिर मांगे भाजपा सरकार#फिर_से_बीजेपी pic.twitter.com/VkvEP4ntuX
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 21, 2022
सीएम योगी ने गिनाए सरकार के कामइसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने 43 लाख गरीबों को मकान दिया. 2 करोड़ 61 लाख गरीबों को घरों में शौचालय दिए हैं. वहीं, 1 करोड़ 56 लाख परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, 9 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर भी दिया है. पहले सरकार में मुख्यमंत्री अपना मकान बनाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने गरीबों को एक-एक आवास दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास को ध्येय मानकर हमारी सरकार ने कार्य किया है. विकास सभी का लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं.
इसलिए यूपी के लिए भाजपा जरूरीवहीं, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर थाना न चलाए, माफिया सरकार न चलाए, दंगाई दंगा न करें, सरकारी भर्ती में पारदर्शिता बनी रहे और बहन-बेटियों के साथ कोई खिलवाड़ न कर सके, इसीलिए भाजपा आज प्रदेश की आवश्यकता है.
सपा और बसपा पर साधा निशानामुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सपा और बसपा सरकार में चीने मिलें बंद रहती थीं, सालों तक का गन्ना भुगतान बकाया रहता था, लेकिन हमारी सरकार में गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान किया गया है. यही नहीं सपा और बसपा सरकार में बकाया गन्ने का भुगतान भी हमारी सरकार ने किया है.
स्वतंत्र देव सिंह ने कही ये बातइस दौरान भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में बहन-बेटियां रात 12 बजे भी घर से निकल सकती हैं. कहीं भी आ जा सकती हैं, कोई उन्हें रोकने वाला नहीं है. ये माहौल ये सुरक्षा योगी सरकार ने प्रदेश को दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में किसी भी नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकता है. नहीं तो पहले भर्ती के लिए लूट मची रहती थी. वहीं, सिंह ने कहा कि राज्य के अंदर बहन-बेटियों के सम्मान के लिए घर-घर शौचालय देने का अगर किसी ने काम किया है तो मोदी-योगी सरकार ने, किसी ने गरीबों के लिए काम किया, उन्हें आवास दिया, मुफ्त बिजली दी तो ये काम भी मोदी और योगी सरकार ने किया है. कोरोना काल में जब पूरा विपक्ष अपने अपने महलों में आइसोलेट था तब डबल इंजन सरकार गरीब के घर में राशन कैसे पहुंचे कैसे कोई गरीब भूखा न सोए यह सुनिश्चित करने के लिए सेवा ही संगठन के संकल्प के साथ जुटी हुई थी.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Assembly Elections: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, अदिति सिंह, असीम अरुण समेत 85 प्रत्याशियों को मिला टिकट
UP Chunav में अजब-गजब रंग: मुलायम के समधी हरिओम यादव को बीजेपी ने यूपी की इस सीट से उतारा चुनावी मैदान में
News18 Mahapoll: यूपी में साइकिल पकड़ेगी रफ्तार या फिर एक बार भाजपा सरकार? क्या कहते हैं महापोल के नतीजे
UP Chunav: भाजपा का थीम सॉन्ग ‘सोच ईमानदार, काम दमदार’ लॉन्च, सीएम योगी ने गिनाए काम, देखें Video
UP Election 2022: AAP ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
UP Election 2022: करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, जानिए सपा के गढ़ की 5 खास बातें
UP Election 2022: किस शर्त पर गठबंधन करेगी कांग्रेस, कौन होगा UP में CM फेस? प्रियंका गांधी ने दे दिया जवाब
UP Chunav: भाजपा का कुनबा हुआ और मजबूत, 2 राजनीतिक दलों का विलय, 5 संगठनों ने किया समर्थन का ऐलान
UP Chunav 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस का Youth Manifesto जारी, 20 लाख सरकारी नौकरियों का वादा, जानें घोषणा पत्र की खास बातें
Uttar Pradesh Chunav: BJP से गठबंधन पर सस्पेंस, JDU कल जारी करेगा प्रत्याशियों की लिस्ट
UP Police Constable Recruitment 2022: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, जानिए किन्हें मिलेगा आवेदन का मौका
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Anurag thakur, CM Yogi Adityanath, Deputy CM Keshav Prasad Maurya, Swatantra dev singh, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link