Last Updated:March 30, 2025, 11:35 ISTAnuj Kanojia Encounter: झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में ढाई लाख के इनामी शूटर अनुज कनौजिया को ढेर कर दिया गया. अब मामले में अनुज के पिता का बयान सामने आया.अनुज कन्नौजिया के पिता ने बयान दिया.हाइलाइट्सपुलिस मुठभेड़ में ढाई लाख का इनामी शूटर अनुज कन्नौजिया मारा गया.अनुज के पिता ने बताया कि वह भाई की हत्या का बदला लेने के लिए बदमाश बना.अनुज मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य था.रिपोर्टः अभिषेक राय
मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से माफिया मुख्तार अंसारी गैंग का कुख्यात शूटर अनुज कन्नौजिया आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. जिसमें उत्तर प्रदेश एसटीएफ (गोरखपुर यूनिट) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे जमशेदपुर में घेर लिया. जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में अनुज कन्नौजिया को पुलिस ने मार गिराया. अनुज के पिता जो पेशे से शिक्षक रहे हैं, उन्होंने बताया कि आखिर कैसे अनुज बदमाश बन गया.
मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र बहलोलपुर गांव का रहने वाला अनुज एनकाउंटर में ढेर हो गया. उसके ऊपर हत्या, लूट, छिनैती, धमकाना जैसे संगीन अपराधों की एक लंबी फेहरिस्त है. कुल 23 मुकदमें दर्ज हैं. अनुज कन्नौजिया और माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह का सक्रिय सदस्य था जो मुख्तार के इसरे पर काम करता था. अनुज कन्नौजिया 2.5 लाख रुपए का इनामिया बदमाश था और पुलिस को कई संगीन मामलों में उसकी तलाश थी. पुलिस के अनुसार, वह मुख्तार अंसारी गैंग के लिए शूटर्स की भर्ती और हत्याओं की साजिश रचने का काम करता था. पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.
पूरे मामले में पिता का कहना है कि अनुज कनौजिया को पुलिस ने पकड़कर मारा है. मुख्तार अंसारी और अनुज का संपर्क था, शायद उनके लिए भी काम किया होगा. उन्होंने कहा कि अनुज अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए बदमाश बना था. उसने अपने भाई की हत्या करने वाले को जान से मार दिया था. उन्होंने अन्य सभी मुकदमों को झूठा करार दिया. साथ ही कहा कि मैं कोर्ट नहीं जाऊंगा. मेरी कौन सुनेगा.
गौरतलब है कि चार दिन पहले ही अनुज कनौजिया पर इनाम की रकम पुलिस महानिदेशक ने ढाई लाख रुपए कर दी थी जिस मऊ जनपद के पुलिस अधीक्षक इलामारण ने बताया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के दक्षिणटोला थाना में अपराध संख्या ८९१/१० up गैंगस्टर act के अंतर्गत पुलिस महानिदेशक की तरफ से ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था. अनुज कान्नूजिया मऊ जिले के चिरैकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का रहने वाला है इसके ऊपर कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं. इसकी सूचना देने वाले को इनाम की रकम दी जाएगी.
Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :March 30, 2025, 11:35 ISThomeuttar-pradeshअनुज कन्नौजिया क्यों बना शॉर्प शूटर, शिक्षक पिता ने बता दिया राज