Last Updated:March 15, 2025, 17:10 ISTSitapur News: यूपी के सीतापुर में एक परिवार बेटे के अंतिम संस्कार के लिए शारदा नदी में गया था. इसी बीच नाव असंतुलित होकर पलट गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.शारदा नदी में नाव डूब गई.हाइलाइट्ससीतापुर में नाव पलटने से 4 की मौत.अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे परिवार के लोग.गोताखोरों ने 7 लोगों को बचाया.सीतापुरः यूपी के सीतापुर में आज एक बड़ा हादसा हुआ. जिसमें परिवार वालों से भरी नाव शारदा नदी में पलट गई. नाव पर सवार सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. इस हादसे में दो किशोरियों सहित चार लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों सहित गोताखोरों के चलाए गए रेस्क्यू अभियान में सात लोगों को सकुशल बचा लिया गया. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सूचना मिलते ही तहसील और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.यह हादसा बिसवां तहसील के रतनगंज का है. गोताखोरों और ग्रामीणों ने लगातार रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं. बताते चले कि रतनगंज के रहने वाले नागे के पुत्र दिनेश की कल शारदा नदी में नहाते समय डूब कर मौत हो गई थी. आज परिवार वालों सहित सभी लोग दिनेश का अंतिम संस्कार करने के लिए शारदा नदी के किनारे टीले पर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि एक छोटी नाव पर करीब 12 लोग सवाल होकर शारदा नदी पार कर रहे थे, इसी बीच नांव डूब गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जब नाव नदी के बीचों-बीच में थी. तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और नाव नदी में पलट गई. नाव को नदी में पलटा हुआ देख नदी के दोनों और मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. लोगों को नदी में डूबता हुआ देख कई ग्रामीण नदी में बचाने के लिए कूद गए. वहीं गांव के गोताखोर भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुड़ गए. ग्रामीण के साथ गोताखोरों ने नदी में डूब रहे सात लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि इस हादसे में चार की मौत हो गई.
मृतकों में 13 साल की कुमकुम, 30 साल की खुशबू और 34 साल के संजय और एक अन्य की नदी में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने शवों को बमुश्किल नदी से तलाश किया. अभी भी कुछ ग्रामीणों के लापता होने की सूचना है, जिसमें पुलिस के मुताबिक एक ढाई साल का बच्चा लापता होना बताया जा रहा है. जिसकी तलाश में ग्रामीण और स्थानीय गोताखोर तलाश में जुटे हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम बिसवां सहित तंबौर थाना पुलिस भारी संख्या में पहुंच गई.
Location :Sitapur,Uttar PradeshFirst Published :March 15, 2025, 17:10 ISThomeuttar-pradeshअंतिम संस्कार के लिए नदी में गया परिवार, चंद पलों में डूब गईं 4 जिंदगियां