Anshul Kamboj IPL 2025: आईपीएल 2025 में 24 साल का एक घातक तेज गेंदबाज अब तक बेंच गर्म कर रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस स्टार को मेगा ऑक्शन में करोड़ों रुपये देकर अपने साथ जोड़ा, लेकिन 5 मैचों में अब तक एक मौका नहीं मिला. बता दें कि इस टैलेंटेड बॉलर ने पिछले साल यानी 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल डेब्यू किया था. यह युवा पेसर एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुका है.
CSK ने लगाया हार का चौका
5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत तो बेहतरीन अंदाज रही, क्योंकि उसने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को अशिकस्त दी. हालांकि, इसके बाद टीम जीत की पटरी से उतर गई और लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ रहा है. चेन्नई ने बैक टू बैक चार मैच गंवाए. उसे पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार मिली. हालांकि, टीम अब केकेआर के खिलाफ अपने आगामी मैच से टूर्नामेंट में बाउंसबैक करना चाहेगी. टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं. ऐसे में दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिर से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बेंच गर्म कर रहा ये टैलेंटेड बॉलर
दरअसल, हम बात कर रहे हैं अंशुल कंबोज की. अंशुल को चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में करोड़पति बनाया, क्योंकि इस फ्रेंचाइजी ने 3.8 करोड़ रुपये देकर उसे अपनी टीम में शामिल किया. अंशुल 20 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल हुए थे. दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच इस स्टार को खरीदने की जंग छिड़ी, लेकिन आखिरी में बाजी CSK ने मारी. बता दें कि आईपीएल 2024 में अंशुल मुंबई टीम का हिस्सा थे, लेकिन 18वें सीजन के लिए उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया.
पारी में 10 विकेट लेने का कर चुके हैं कारनामा
हरियाणा के इस तेज गेंदबाज ने 2024 में रणजी ट्रॉफी के एक मैच में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. केरल और रणजी के बीच यह मुकाबला खेला गया, जिसमें अंशुल ने यह कारनामा किया. मैच के दूसरे दिन केरल के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के बाद तीसरे दिन की शुरुआत में दो विकेट लेकर अंशुल ने यह कमाल किया. इसके साथ ही वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल तीसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले प्रेमंगसु चटर्जी और प्रदीप सुंदरम ने इस टूर्नामेंट में यह कमाल किया था.
मुंबई ने कराया आईपीएल डेब्यू
अंशुल को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में आईपीएल डेब्यू का मौका दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अंशुल ने आईपीएल का अपना पहला मैच खेला, जिसमें उन्हें एक विकेट मिला. हालांकि, सीजन में वह सिर्फ तीन ही मैच खेले, जिसमें दो विकेट चटकाए. उनकी प्रतिभा को देखते हुए मुंबई फ्रेंचाइजी ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन मौजूदा सीजन के लिए रिटेन नहीं किया.
CSK के लिए बन सकते हैं घातक हथियार
अंशुल कंबोज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मौजूदा सीजन में घातक हथियार बन सकते हैं. अंशुल गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की अपनी क्षमता और अपनी आक्रामक गेंदबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं. खासकर अपनी सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. वह यॉर्कर्स मारने का भी दम रखते हैं. अब तक उन्होंने 22 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 26 विकेट लिए. चूंकि, अब चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एमएस धोनी के हाथों में है, यह देखना दिलचस्प होगा कि अंशुल को आने वाले मुकाबलों में मौका मिलता है या नहीं.