Anshu earns a lot through social media has millions of followers know what business she does

admin

Anshu earns a lot through social media has millions of followers know what business she does

बरेली. सोशल मीडिया लोगों के लिए लाइफ चेंजर साबित हो रहा है. सोशन मीडिया ने कई लोगों का जीवन बदलकर रख दिया है. उन्हीं में से एक है बरेली की रहने वाली अंशु पटेल. सोशल मीडिया का सहारा लकर अंशु पटले ने हैंड वर्क के क्षेत्र में अपनी एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. स्मार्ट सिटी बरेली में हैंड वर्क का काफी महत्व है, क्योंकि हाथों से बने सामान को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है. बरेली में चल रहे लिवास एग्जीविशन में हैंड वर्क के कई सामानों का डिस्पले लगाया गया है. इस डिस्पले में अंशु पटेल के सामानों को भी शामिल किया गया है.

सोशल साइट से मिल जाता है अधिकांश ऑर्डर

बरेली की रहने वाली अंशु पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अंशु के 198k फॉलोअर्स हैं. इनके हैंडमेड गिफ्ट्स देश के अन्य राज्यों में जाता है. ये अपने सामान हमेशा इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया करती है. अपने हाथ से कई आकर्षक सामान बनाती हे. जिसमें  क्लॉक, वॉच, राखी, पैंडल के साथ-साथ पोस्टर्स भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उपलब्ध कराती है. जिससे अंशु पटेल को उनके इंस्टाग्राम पेज पर ढेर सारा ऑर्डर मिल जाता है. अंशु पटेल ने बताया कि पेपर वर्क सहित अन्य प्रकार के जितने भी प्रकार का सामान बनाते हैं, सभी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करती है. सारा काम ऑनलाइन ही चलता है. पहले स्क्रैपबुक से सामान बनाया करती थी, लेकिन अब फ्रीजियन के समान इस वक्त ट्रेंड में है, तो उसी से संबंधित सामान बना कर उपलब्ध कराते हैं.

ऑनलाइन बिजनस से करती है मोटाई कमाई

अंशु पटेल ने बताया कि यदि किसी को कोई भी सामान लेना हो तो वे इंस्टाग्राम पर संपर्क कर सकते है. इंस्टाग्राम @adsgiftsofficial, नाम से आप सर्च कर सकते हैं. जिस तरह फ्रीजियन का सामान इस समय काफी ट्रेंड में चल रहा है, उसी को ध्यान में रखते हुए फ्रीजियन के कई सामान जैसे ट्रे, प्लैटर, वॉच, रखी, पैंडल के साथ-साथ पोस्टर्स भी उपल्ब्ध कराते हैं. कस्टमर ऑनलाइन सामान खरीदते हैं. ऑनलाइन बिजनेस से मोटी कमाई करने वाली अंशु ने बताया कि ऑनलाइन के अलावा बरेली के होटल रमाडा में लगे एग्जिबिशन में आकर सामान खरीद सकते हैं.
Tags: Bareilly news, Local18, Online business, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 21:30 IST

Source link