Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से एक नया विवाद सामने आया है. खबरों के मुताबिक, भारत ने अपनी टीम की जर्सी पर ‘पाकिस्तान’ (मेजबान देश का नाम) छापने पर आपत्ति जताई है. भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई में खेलेगा. हालांकि पाकिस्तान टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक मेजबान है.
बीसीसीआई ने इस काम से किया इनकार
एक पीसीबी अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में बीसीसीआई पर ‘क्रिकेट में राजनीति लाने’ का आरोप लगाया और कहा कि टीम इंडिया की जर्सी पर मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम नहीं छापना चाहते हैं. इससे पहले भारतीय बोर्ड ने कथित तौर पर कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के कर्टेन रेजर इवेंट के लिए पाकिस्तान भेजने से भी इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को गहरा जख्म दे सकते हैं इंग्लैंड के ये 5 खिलाड़ी, इनमें विराट कोहली की RCB से 2 प्लेयर
पीसीबी का दुख नहीं हो रहा खत्म
पीसीबी अधिकारी ने एजेंसी को बताया, “बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रहा है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया. वे अपने कप्तान (पाकिस्तान) को उद्घाटन समारोह के लिए नहीं भेजना चाहते हैं, अब ऐसी खबरें हैं कि वे नहीं चाहते कि मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम उनकी जर्सी पर छपा हो. हमें विश्वास है कि विश्व शासी निकाय (आईसीसी) ऐसा नहीं होने देगा और पाकिस्तान का समर्थन करेगा.”
ये भी पढ़ें: 10 साल का रिकॉर्ड रहेगा कायम! इंग्लैंड को फिर पटकने उतरेगा भारत, हेड टू हेड में कौन आगे?
बीसीसीआई पर काम नहीं करता पीसीबी का दबाव
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने के बीसीसीआई के फैसले को पीसीबी के जोरदार दबाव के बावजूद नहीं बदला गया. अंत में पाकिस्तान बोर्ड को भारत की शर्तों को स्वीकार करना पड़ा. हालांकि, नए समझौते से भविष्य में आईसीसी इवेंट्स के लिए पीसीबी को अपनी टीम भारत नहीं भेज सकेगी. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब तकरीबन एक महीने का समय बाकी है, लेकिन नए विवाद सुर्खियों में बने हुए हैं.