अनोखा तलाकः दूल्हे की शक्ल तक नहीं देख पाई दुल्हन, निकाह के बाद विदा होते वक्त दे दिया तलाक, जानिए वजह

admin

अनोखा तलाकः दूल्हे की शक्ल तक नहीं देख पाई दुल्हन, निकाह के बाद विदा होते वक्त दे दिया तलाक, जानिए वजह


 हरिकांत शर्मा/ आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में तीन तलाक का एक मामला सुर्खियों में बना हुआ है. दुल्हन अपने शौहर की सूरत तक नहीं देख पाई क्योंकि निकाह के चंद घंटों बाद ही दूल्हे ने दुल्हन को तीन तलाक दे दिया. इस मामले से दुल्हन को ऐसा सदमा लगा  कि वह  रोते-रोते बेहोश हो गई.

दरअसल दहेज में कार और जेवर की डिमांड करते हुए शौहर ने स्टेज पर ही सबके सामने दुल्हन को तलाक तलाक तलाक बोल दिया. दुल्हन पक्ष के परिवारजनों ने दूल्हा पक्ष को खूब समझाया. हाथ पैर जोड़े, गिड़गिड़ाए लेकिन दहेज के लालच में अंधे लड़का पक्ष ने एक नहीं सुनी और बिना बहू को विदा कराए चलते बने. पूरी घटना से दुल्हन पक्ष सदमे में है. दुल्हन के भाई कामरान वारसी ने थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया है.

दहेज में कार, बिरियानी और गहनों डिमांडआगरा की डोली खार मंटोला निवासी दुल्हन के भाई कामरान वारसी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात को आगरा फतेहाबाद रोड प्रियांशु गार्डन में उसकी दो सगी बहनों की शादी एक साथ हो रही थी. बहन गौरी का निकाह हो गया था. वह हसी खुशी विदा भी हो गई. वहीं दूसरी बहन डोली का निकाह आसिफ के साथ हो रहा था. हमारी तरफ से बारात जल्दी बुलाई थी, लेकिन बरात सुबह के 4:00 बजे पहुंची. शादी की रसम पूरी करते-करते सुबह के 6:00 बज गए. शादी की पूरी रसम अदा हो चुकी थी. उसके बाद दूल्हा पक्ष के लोगों ने खाने को लेकर नाराजगी जताई. धीरे-धीरे डिमांड बढ़ती गई. दूल्हा पक्ष यहीं नहीं रुका उन्होंने लग्जरी गाड़ी और गहने की डिमांड कर डाली. दुल्हन पक्ष की इतनी हैसियत नहीं थी कि वो लग्जरी गाड़ी दे सकें. इसी को लेकर मामला तूल पकड़ता गया और लड़का पक्ष बिना बहू को विदा कराए तलाक देकर चलता बना.

हैसियत से बढ़कर किया था शादी में खर्चलड़की का भाई कामरान वारसी अब न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है. आगरा डीसीपी से मिलने के लिए वह आगरा जिला मुख्यालय पहुंचा. जहां मीडिया से बात करते हुए कामरान ने बताया कि अपनी हैसियत से उन्होंने दोनों बहनों की शादी की थी. दावत पर करीब ₹30 लाख खर्च किए. कैश, गहने और गृहस्थी का पूरा सामान दिया. लेकिन निकाह के चंद घंटों बाद आसिफा के परिवारजन दहेज में लग्जरी कार और गहनों की डिमांड करने लगे. डिमांड पूरी ना होने पर बारात लौटा कर चले गए. दूल्हे और उनके परिवार जनों से खूब मन्नते मांगी, पैर पकड़े लेकिन वे नहीं माने. बात यहां तक बढ़ गई कि दूल्हे पक्ष के लोग गाली गलौज और अभद्रता पर उतारू हो गए. मारपीट की नौबत आ गई और वह बिना दुल्हन के बरात वापस ले गए.

योगी सरकार से न्याय की गुहारलड़की के भाई कामरान वारसी ने आगरा के थाना ताजगंज में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कामरान ने योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि ट्रिपल तलाक कानून के तहत इन सभी दहेज के भूखे भेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. योगी सरकार ट्रिपल तलाक पर कानून बनाकर सही निर्णय लिया है. समाज के ठेकेदारों को सबक सिखाने के लिए देश में UCC भी जल्द आना चाहिए नहीं तो यह दहेज के भूखे भेड़िए समाज की बेटियों को निकल जाएंगे.
.Tags: Ajab Gajab, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 21:07 IST



Source link