अनोखा है ये शिव मंदिर, यहां नारी रूप में विराजमान हैं महादेव जो भक्तों की हर मुरादे करते हैं पूरी

admin

अनोखा है ये शिव मंदिर, यहां नारी रूप में विराजमान हैं महादेव जो भक्तों की हर मुरादे करते हैं पूरी

Last Updated:March 05, 2025, 13:10 ISTवृंदावन के गोपेश्वर महादेव के दरबार में परंपराएं भी अनोखे अंदाज में मनायी जाती है. यहां होने वाली चार पहर आरती में गोपेश्वर महादेव अपने चार अलग-अलग रूपों में भक्तों दर्शन देते हैं. X

मोहिनी रूप धारण कर कर अपने मोहिनी रूप से मोहित कर देते हैं.मथुरा: वृंदावन के गोपेश्वर महादेव के दरबार में परंपराएं भी अनोखे अंदाज में मनायी जाती है. यहां होने वाली चार पहर होने वाली इस आरती में गोपेश्वर महादेव, चार अलग-अलग रूपों में अपने भक्तों दर्शन देते हैं. यहां भोलेनाथ कभी शक्ति के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं, तो कभी मोहिनी रूप धारण कर कर अपने मोहिनी रूप से मोहित करते हैं.

शक्ति के रूप में दर्शन देते हैं भोलेनाथ

गोपी रूप के साथ बाबा दूल्हा सरकार अपने सौंदर्य की छठा बिखेरते हैं, तो हर कोई उनके एक झलक झलक पाने के लिए आतुर होता दिखाई देता है. बाबा के भक्त इस दिन का साल भर से इंतजार करते हैं. आरती से पहले गोपेश्वर महादेव के सभी मांगलिक कार्यक्रम किए जाते हैं, जिसमें भक्तों द्वारा एक तरफ वर पक्ष होता है और एक तरफ वधु पक्ष होता है. जैसे विवाह में मांगलिक गीत गाए जाते हैं, ठीक उसी तरह आयोजन किया जाता है. रात शयन आरती के बाद गोपेश्वर महादेव का शयन बंद कर दिया जाता है.

नारी के रूप में विराजमान हैं भगवान शंकर

वृंदावन के गोपेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं से जब लोकल 18 की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि भगवान का श्रृंगार यहां अलौकिक और अद्भुत होता है. यहां नारी के रूप में शंकर जी विराजमान हैं. भगवान शंकर सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं.

भगवान शंकर करते हैं सबकी मनोकामना पूर्ण

लोकल 18 से बातचीत के लीना नाम की महिला ने बताया कि हम यहां सालों से दर्शन के लिए आते रहते  हैं. भगवान शंकर की बड़ी ही कृपा है. हमारे परिवार के ऊपर और हर संकट को भगवान शंकर विष समझ कर पी जाते हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर जो भी भक्त जैसी भावना लेकर आता है उसकी इस प्रकार से मनौती पूर्ण होती है. अगर आप भगवान शंकर की आराधना विधि विधान से करते हैं तो यहां आकर गोपेश्वर मंदिर में मत्था टेकते हैं, तो आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाएगी.
Location :Mathura,Mathura,Uttar PradeshFirst Published :March 05, 2025, 13:10 ISThomefamily-and-welfareयहां गोपी रूप में विराजमान हैं भोलेनाथ, महाकाल करते हैं भक्तों की मुरादे पूरी

Source link