Anjeer Khane Ke Fayde Chlorogenic Acid in Dry Fig For Diabetes Patient Controls Blood Sugar | डायबिटीज के मरीजों का ‘सच्चा दोस्त’ है सूखा अंजीर, डाइटीशियन से जानें कि एक दिन में कितना खाएं

admin

Anjeer Khane Ke Fayde Chlorogenic Acid in Dry Fig For Diabetes Patient Controls Blood Sugar | डायबिटीज के मरीजों का 'सच्चा दोस्त' है सूखा अंजीर, डाइटीशियन से जानें कि एक दिन में कितना खाएं



Anjeer Khane Ke Fayde: अंजीर एक बेहद लजीज फल है जिससे पका हुआ और ड्राई फॉर्म दोनों तरीके से खाया जा सकता है. इसमें पोषक तत्वों का खजाना होता है. अगर आप नियमित रूप से इसे खांएगे तो शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिंस, अंजीर को कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम हासिल होगा. अगर आप एक दिन में 2 से 3 अंजीर खाएंगे तो ये काफी रहेगा. इस बात का ख्याल रखें कि पेट दर्द, किडनी स्टोन, लिवर डिजीज और माइग्रेन के मरीजों को इस फल से परहेज करना चाहिए. आइए डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) से जानते हैं कि सूखे अंजीर खाने से क्या क्या फायदे हो सकते हैं.
सूखे अंजीर खाने के फायदे
1. डायबिटीज में फायदेमंदअगर आप 2 औंस का सूखा अंजीर लेंगे तो इसमें ग्लाइसिमिक इंडेक्स (Glycemic Index) करीब 60 होगा. जो इसे डायबिटीज के मरीजों के लिए मॉडरेट फूड बनाता है. इस फल में क्लोरोजेनिक एसिड (Chlorogenic Acid) पाया जाता है, ये वो कंपाउंड है जो टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों में ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म को बढ़ा देता है. अगर आप इसे सीमित मात्रा में खाएंगे तो ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा.
2. वजन होगा कंट्रोलजो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं उनके लिए सूखा अंजीर बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है क्योकि इनमें मौजूद डाइटरी फाइबर पेट भरा हुआ महसूस करने में मदद करता है, जिससे भूख ज्यादा नहीं लगती और आप अधिक भोजन करने से बच जाते हैं. 
3. इम्यूनिटी होगी बूस्टबदलते मौसम में अक्सर हम कई बीमारियों के शिकार हो जाते हैं जिसकी वजह है वायरल इंफेक्शन, इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी इम्यूनिटी बूस्ट करें तभी आप सीजनल फीवर, सर्दी-खांसी और जुकाम से बच पाएंगे. कई डाइटीशियन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सूखे अंजीर खाने की सलाह देते हैं क्योंकि इसमें विटामिन सी और जिंक जैसे मिनरल्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है.
 
(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)



Source link