anil kumble great record in wankhede stadium broken by r ashwin becomes most test wicket taking bowler | IND vs NZ: कुंबले का महान रिकॉर्ड टूटा… वानखेड़े में इस बॉलर ने रच दिया इतिहास, बना नंबर-1

admin

anil kumble great record in wankhede stadium broken by r ashwin becomes most test wicket taking bowler | IND vs NZ: कुंबले का महान रिकॉर्ड टूटा... वानखेड़े में इस बॉलर ने रच दिया इतिहास, बना नंबर-1



Ashwin Surpasses Kumble: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल रही हैं. इस मुकाबले में दो दिन का खेल हो चुका है. दूसरे दिन के खेल के दौरान अश्विन ने जैसे ही मैच का अपना पहला विकेट झटका, उन्होंने अनिल कुंबले का बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया और नंबर-1 बन गए. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान अश्विन ने यह विकेट लिया. दिन का खेल खत्म होने तक अश्विन ने 3 विकेट झटक लिए थे. पहली पारी में उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली थी.
कुंबले को पीछे छोड़ नंबर-1 बने अश्विन
दरअसल, अश्विन वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच से पहले तक उन्होंने इस मामले में कुंबले की बराबरी की हुई थी. महान भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम इस मैदान पर 38 विकेट हैं, जबकि अश्विन के नाम अब 41 टेस्ट विकेट वानखेड़े में दर्ज हो गए हैं.
वानखेड़े में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
आर अश्विन – 41*अनिल कुंबले – 38कपिल देव – 28हरभजन सिंह – 24
कैरम बॉल पर मिला विकेट
पहली पारी में एक भी विकेट अश्विन के खाते में नहीं आया था, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने रचिन रवींद्र के रूप में मैच का अपना पहला विकेट लिया. दिन के खेल के तीसरे सेशन में रचिन रविंद्र को उन्होंने स्टंप आउट किया. इसके बाद उन्होंने लगातार छक्के खाने के बाद बॉलिंग साइड बदली और ग्लेन फिलिप्स को अपनी कैरम बॉल से चकमा देकर उनके स्टंप उखाड़ दिए. 
न्यूजीलैंड के पास 143 रन की बढ़त 
रविचंद्रन अश्विन (3 विकेट) और रवींद्र जडेजा (4/52) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे दिन स्टंप्स तक 171/9 रन तक ही पहुंचने दिया. न्यूजीलैंड के पास 143 रन की बढ़त है. भारत के पास यह मैच जीतने का शानदार मौका है. बस उसे तीसरे दिन सबसे  पहले न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट चटकाना है और फिर भारत के बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा.



Source link