Anil Kumble advice to Shubman Gill: हैदराबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 175 रन की बड़ी बढ़त ले ली है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन है. रवींद्र जडेजा (81 रन) और अक्षर पटेल (35 रन) नाबाद हैं. पिछले कई टेस्ट मैचों से फ्लॉप रहे शुभमन गिल से फैंस को इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर सबको निराश किया और 23 रन बनाकर चलते बने. उनकी लगातार खराब बल्लेबाजी पर दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने बयान दिया है. कुंबले का मानना है कि गिल को स्ट्राइक रोटेट करना सीखना होगा.
कुंबले ने गिल को लेकर दिया बयान भारतीय दिग्गज स्पिनर रहे अनिल कुंबले ने शुभमन गिल की फ्लॉप बल्लेबाजी पर कहा, ‘उन पर दबाव बढ़ता गया और वो स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए. उन्हें स्ट्राइक रोटेट करनी होगी. यहां तक कि जब वह कल बल्लेबाजी करने आए, तो उसने अपना समय लिया, क्योंकि आप अपना विकेट नहीं खोना चाहते थे. वह आज भी फंस गए. टर्न के खिलाफ रिलीज शॉट खेलना चाहता था, जो मुझे नहीं लगता कि अच्छा शॉट था. अगर उसे पुजारा या द्रविड़ की तरह नंबर 3 की भूमिका में आना है, तो उसे स्ट्राइक रोटेट करना होगा. उसे सॉफ्ट हैंड्स से स्पिन खेलना होगा और अपनी कलाई का उपयोग करना होगा. यह वह कला है जो उन्हें अपनी बल्लेबाजी में जोड़ने की जरूरत है.’
पिछली 10 पारियों में नहीं जड़ा कोई अर्धशतक
शुभमन गिल के बल्ले से पिछली 10 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 36 रन रहा है. वहीं, एक बार वह 29 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी पिछली 10 टेस्ट पारियों का स्कोर 13, 18, 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10 और 23 रहा है. इन पारियों में शुभमन 3 बार बोल्ड, 6 बार कैच आउट हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में भी कैच आउट ही हुए.
टेस्ट मैचों में ऐसे हैं आंकड़े
शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में साल 2020 में हुआ था. इस मैच की पहली पारी में 45 और दूसरी पारी में नाबाद 35 रन गिल ने बनाए थे. इसके बाद से वह भारत के लिए 20 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसकी 37 पारियों में उन्होंने 1040 रन बनाए हैं. गिल का सर्वाधिक स्कोर 128 रन है. अभी तक के टेस्ट करियर में वह 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं.