Anil Dujana Encounter: अनिल दुजाना पहले गैंगस्टर सुंदर भाटी को देता था कमीशन, जानें फिर कैसे बन गया उसी का ‘बाप’

admin

Anil Dujana Encounter: अनिल दुजाना पहले गैंगस्टर सुंदर भाटी को देता था कमीशन, जानें फिर कैसे बन गया उसी का 'बाप'



हाइलाइट्सअनिल दुजाना की क्राइम हिस्ट्री देखें तो वर्ष-2000 से पहले सुन्दर भाटी के लिए वह काम करता थाइस अवैध सरिया के कारोबार से हुई कमाई का कुछ हिस्सा सुन्दर भाटी को देता थानोएडा. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद जारी गैंगस्टर्स की लिस्ट में से एक और अपराधी यूपी STF के एनकाउंटर ढेर हो गया है. कुख्यात अनिल दुजाना पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में मारा गया. उसका नाम उस लिस्ट में शामिल था, जिसमे यूपी के 65 गैंगस्टर शामिल थे. अनिल दुजाना अभी हफ्ते भर पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था, लेकिन उसने फिर से रंगदारी के लिए लोगों को धमकाना शुरू कर दिया था.

अगर अनिल दुजाना की क्राइम हिस्ट्री देखें तो वर्ष-2000 से पहले सुन्दर भाटी के अवैध सरिया के कारोबार में वह काम करता था. इस अवैध सरिया के कारोबार से हुई कमाई का कुछ हिस्सा सुन्दर भाटी को देता था. उस वक्‍त तक अनिल दुजाना कुख्यात किस्म का अपराधी नहीं था. इसलिए अपराध जगत में अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए उसने सुंदर भाटी के नाम का सहारा लिया और धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में अपना वर्चस्व बढ़ाता गया.

लेकिन ऐसा लंबे समय तक नहीं चला, कुछ समय बाद अनिल दुजाना और सुन्दर भाटी के बीच अवैध सरिये के कारोबार को लेकर अनबन हो गयी. इसके बाद अनिल दुजाना सुन्दर भाटी से अलग हो गया और धीर-धीरे अनिल दुजाना का झुकाव नरेश भाटी गैंग की तरफ हो गया. शुरुआत में में अनिल दुजाना  शोैकिया तौर पर नरेश भाटी गैंग के साथ रहने लगा था और इसी गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर धीरे-धीरे लूटपाट करना एवं धनाढय/व्यापारी वर्ग के लोगों से रंगदारी वसूलने का काम करने लगा था. अपराध में सक्रिय होने पर यह अपने साथियों के साथ भाडे़ पर हत्या भी करने लगा था.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में पूरे सप्ताह होती रहेगी बारिश, प्रदूषण पर होगा नियंत्रण

खौफ में जी रहे नोएडा के इस सोसाइटी वाले, गार्ड्स ने राउंड लगाने से किया इनकार, जानें क्यों?

गर्लफ्रेंड के साथ देखी फर्जी वेब सीरीज, यूट्यूब से सीखा तरीका, फिर दोस्त के साथ छापने लगे नकली नोट

काम की खबर: सड़क दुर्घटना में बचाते हैं किसी की जान तो मिलेगा इनाम, बेहद आसान है प्रोसेस

Noida News: मई महीने में 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, पैसे की लेनदेन में न हो दिक्कत, इसलिए देखें कैलेंडर

‘दिल्ली का चांदनी चौक’ है नोएडा का यह मार्केट, मात्र ₹100 में मिलती है जींस और टीशर्ट

विराट-गंभीर के बीच लड़ाई पर यूपी पुलिस ने ली चुटकी, फैंस ने दिया करारा जवाब

Viral Video : नोएडा की इस सोसाइटी में धरना प्रदर्शन कर रहे निवासियों को गार्ड्स ने पीटा, वीडियो हुआ वायरल

बॉयफ्रेंड को वश में करना चाहती थी नोएडा की लड़की, खतरनाक शख्स के चक्कर में फंसी, कब लुट गई पता भी नहीं चला

Noida में 9 मई शाम 6 बजे बंद हो जाएंगी 546 शराब की दुकान, जानें कितना होगा नुकसान

Noida Crime News : दिन हो रात यूपी में कितने सुरक्षित हैं आप?, कॉल सेंटर में घुसकर मारपीट के बाद उठ रहे सवाल

उत्तर प्रदेश

इसी दौरान दिनांक 28 मार्च 2004 को सुन्दर भाटी ने स्वचालित हथियारों से हमला कर नरेश भाटी की हत्या कर दी. इसके बाद नरेश भाटी गैंग की कमान नरेश भाटी के छोटे भाई रणपाल भाटी ने संभाल ली थी. इसके बाद नरेश भाटी की हत्या के विरोध में छोटे भाई रणपाल भाटी ने सुन्दर भाटी के भतीजे लालाफौजी की हत्या वर्ष 2005 में कर दी थी, इस घटना के बाद यूपी शासन द्वारा रणपाल भाटी की गिरफ्तारीपरपचास हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था. 2006 में थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर की पुलिस द्वारा रणपाल भाटी को एनकाउन्टर में मार गिराया गया. नरेश भाटी एवं रणपाल भाटी के मारे  जाने के पश्चात नरेश भाटी गैंग की कमान भांजे अमित कसाना द्वारा संभाल ली और फिर नये सिरे से गैंग को संगठित करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया.

यहीं से इस गैंग में अनिल दुजाना (जिस पर उस समय पचास हजार रूपये का इनाम घोषित था)और नरेन्द्र उर्फ नन्दू उर्फ रावण पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम नंगला नैनसुख, थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर भी शामिल हो गए. तभी से ही अनिल दुजाना एवं सुन्दर भाटी गैंग के बीच गैंगवार चली आ रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Noida news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 17:34 IST



Source link