अंग्रेजों के गुप्तचर थे सर सैयद अहमद खान… AMU संस्थापक को लेकर बीजेपी MLC मानवेंद्र सिंह का विवादित बयान

admin

अंग्रेजों के गुप्तचर थे सर सैयद अहमद खान... AMU संस्थापक को लेकर बीजेपी MLC मानवेंद्र सिंह का विवादित बयान

हाइलाइट्सअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक पर लगे देशद्रोह के आरोपअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक को बताया गया अंग्रेजों का गुप्तचरसर सैयद अहमद खान नहीं होते तो देश कई साल पहले आजाद हो चुका होताअलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को लेकर अब हर रोज तरह-तरह की बयान बाजी सामने आ रही है. जहां एक ओर अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम के द्वारा AMU के जेएन मेडिकल कॉलेज को लेकर बीते दिनों ही बयान दिया गया था तो वहीं दूसरी ओर अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में धर्म के आधार पर आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर उठा है. बीजेपी एमएलसी मानवेंद्र सिंह उर्फ गुरुजी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक को लेकर बड़ा बयान दिया है.अब तक के इतिहास में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक को लेकर यह पहला बड़ा और विवादित बयान है. बयान में सीधे तौर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान पर आजादी से पहले अंग्रेजों की हुकूमत से मिलकर देश के खिलाफ बयानबाजी और देश के खिलाफ षडयंत्र रचने के आरोप अलीगढ़ के बीजेपी एमएलसी मानवेंद्र सिंह उर्फ गुरु जी के द्वारा लगाए गए हैं.मानवेन्द्र सिंह के इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है. जहां एक और देश अपना 78वां  स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में आयोजित विभाजन विभीषिका कार्यक्रम में एमएलसी मानवेंद्र सिंह के द्वारा विवादित बयान दिया गया. उनके द्वारा कहा गया कि सर सैयद अहमद खान ने अंग्रेजों से मिलकर देश के मुसलमान को बहकाने का काम किया था. हमारा देश और पहले आजाद हो जाता लेकिन कुछ लोगों के द्वारा ऐसा नहीं होने दिया गया. देश के मुसलमान को बहकाते हुए सर सैयद अहमद खान ने देश के खिलाफ बयानबाजी की थी. साथ ही अंग्रेजी हुकूमत को देश की सारी खबरें दी जाती थी,.FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 06:51 IST

Source link