Last Updated:April 15, 2025, 17:23 ISTSaas Damad Love Story : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास-दामाद की अनोखी लव स्टोरी में नया मोड़ आया है. अलीगढ़ पुलिस ने युवक राहुल के बहनोई से पूछताछ की है. पुलिस का शक है कि राहुल के बहनोई ने ही उसके भागने में मदद …और पढ़ेंसास-दामाद की तलाश में अलीगढ़ पुलिस उत्तराखंड से लेकर गुजरात तक छापेमारी कर रही है. अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास-दामाद की अनोखी लव स्टोरी को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं. सास-दामाद के गायब होने के मामले में मडराक पुलिस ने युवक के रुद्रपुर उत्तराखंड निवासी बहनोई, उसके पिता और अन्य परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस को राहुल के बहनोई पर शक है. पुलिस का कहना है कि राहुल के बहनोई ने उसकी भागने में मदद की. इसी बीच सास के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. कोई उसका नाम अनीता तो कोई सपना बता रहा था. अब पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि वह ना तो सपना है और ना ही अनीता. उसका असली नाम अपना देवी है.
इधर, अलीगढ़ पुलिस सास-दामाद की तलाश में उत्तराखंड से लेकर गुजरात तक छापेमारी कर रही है. दोनों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. दरअसल, अलीगढ़ के थाना मंडराक क्षेत्र में मनोहरपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी मछरीया गांव में रहने वाले राहुल के साथ तय की थी. बारात 16 अप्रैल को आनी थी. रिश्तेदारों में शादी के कार्ड बंट चुके थे. दोनों परिवार तैयारी में जुटे थे, इसी बीच शादी से 9 दिन पहले ही जितेंद्र की बीवी अनीता उर्फ सपना उर्फ अपना देवी अपने होने वाले दामाद के साथ फुर्र हो गई. सास अपने घर से 5 लाख के जेवर और साढ़े तीन लाख रुपये नकद ले गई. जितेंद्र कुमार भी अपने घर से पैवसे लेकर भागा है.
महिला ने प्रेमी को 3 दिन रखा घर में, कामोत्तोजक दवाएं खाकर पार की सारी हदें, पति को मिली ऐसे हाल में
शुरुआत में मिली थी उत्तराखंड में लोकेशनराहुल उत्तराखंड के रुद्रपुर में नौकरी करता था. शुरुआत में उसकी लोकेशन रुद्रपुर में ट्रेस हुई थी. रुद्रपुर से ही राहुल ने अपने ससुर जितेंद्र कुमार को फोन किया था. उसने ससुर को धमकाते हुए कहा था कि ‘तुम अपनी पत्नी के साथ 20 साल तक रह लिए हो. अब उसे भूल जाओ.’ यूपी पुलिस जब वहां पहुंची तो दोनों के गुजरात जाने की बात सामने आई.
कांस्टेबल को साथी पुलिसकर्मी देते थे करोड़ों रुपये, भागे-भागे आते थे पैसे देने, ट्रिक जान सन्न रह गए SP
राहुल के परिजन भी सामने आए हैं. उसके पिता ओमवीर सिंह ने वशीकरण का आरोप लगाया है. ओमवीर सिंह का कहना है कि राहुल जब बीमार हुआ तो उसकी सास यहां आई थी. उसने मेरे बेटे को दो ताबीज बांधी. वशीकरण के चलते मेरा बेटा घर से भाग गया और घर का सारा रुपया-पैसा ले गया है. पुलिस से गुजारिश है कि वो हमारा रुपया वापस दिलवा दे.’
ट्रेन में फ्री में सफर करता था युवक, टीटी भी नहीं मांगते थे टिकट, GRP ने पकड़ा, ट्रिक जानकर घूम गया सिर
सास-दामाद की लव स्टोरी की कहानी चार से पांच महीने शुरू हुई. अगस्त 2024 में राहुल की शादी तय हुई थी तो दिसंबर 2024 में दामाद राहुल अपनी सास के टच में आया. दोनों की बातचीत शुरू हुई. धीरे धीरे प्यार परवान चढ़ा और दोनों 20-20 घंटे तक फोन पर बातें करने लगे. पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि जब वह अपनी साली के घर कार्ड देने गया तो मेरी पत्नी दामाद के साथ भाग गई.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :April 15, 2025, 17:20 ISThomeuttar-pradeshअनीता-सपना या…. दामाद संग भागी सास का क्या है असली नाम?