अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को मिलेगी सजा या राहत… 10 करोड़ की फिरौती मामले में फैसला आज

admin

अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को मिलेगी सजा या राहत... 10 करोड़ की फिरौती मामले में फैसला आज

हाइलाइट्सअंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव के खिलाफ फिरौती के मामले में मंगलवार को फैसला सर्राफा व्यापारी पंकज महेंद्र के अपहरण और फिरौती के मामले में बबलू श्रीवास्तव आरोपी हैप्रयागराज. अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव के खिलाफ फिरौती के मामले में मंगलवार को इलाहाबाद की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट फैसला सुनाएगा. करीब 9 साल पुराने प्रयागराज के सर्राफा व्यापारी पंकज महेंद्र के अपहरण और फिरौती के मामले में बबलू श्रीवास्तव आरोपी है. इस मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी है.बता दें कि सर्राफा कारोबारी पंकज महेंद्र का अपहरण 5 सितंबर 2015 को किया गया था. अपहरण के बाद परिवार वालों से 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी. इस मामले में प्रयागराज की शहर कोतवाली में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. आरोप था कि बबलू श्रीवास्तव ने जेल में रहते हुए अपहरण की साजिश रची थी और अपहरण का जिम्मा अपने करीबी रिश्तेदार व उसके गुर्गों को सौंपा था. हालांकि, पुलिस ने व्यापारी पंकज महेंद्र को फतेहपुर से सकुशल बरामद कर लिया था. इस मामले में 21 लोगों के बयान दर्ज किए गए थे.इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने 27 अप्रैल को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था. फैसले के मद्देनजर इलाहाबाद कोर्ट में आज बबलू श्रीवास्तव को भी पेश किया जाएगा. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच बबलू श्रीवास्तव की पेशी होगी. पिछले साल 16 अक्टूबर को इसी मामले में बयान दर्ज करने के लिए बबलू श्रीवास्तव को बुलेट प्रूफ जैकेट में लाया गया था. आज भी बबलू को बुलेट प्रूफ जैकेट में ही लाए जाने की उम्मीद है.FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 06:44 IST

Source link