अंधेरी रात में नशे में धुत 3 दोस्त पार कर रहे थे रेलवे ट्रैक, अचानक आई ट्रेन और फिर…मचा कोहराम

admin

अंधेरी रात में नशे में धुत 3 दोस्त पार कर रहे थे रेलवे ट्रैक, अचानक आई ट्रेन और फिर...मचा कोहराम



गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. गोरखनाथ थाना के तरंग ओवरब्रिज के पास बीती रात करीब बजे ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक का पैर कट गया. घायल हालत में युवक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है जह यह हादसा हुआ, ये तीनों शख्स शराब के नशे में थे और ये सभी आपस में दोस्त थे.
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों रेलवे लाइन पैदल पार कर घर जा रहे थे. इस दौरान इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गये. सूचना पर डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. मृतकों की पहचान गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दिग्विजय नगर निवासी गोलू उर्फ पीर मोहम्मद और अजय चौहान के रूप में हुई है, जबकि हादसे में शाहपुर के उत्तरी जतेपुर निवासी अंबुज घायल हो गया है.
पुलिस की मानें तो ये तीनों युवक दोस्त थे और तीनों ऑटो चलाते थे. कल रात तंरग क्रॉसिंग के पास स्थित शराब की दुकान से शराब लेकर क्रॉसिंग के नीचे पीने के बाद नशे की हाल में रेलवे क्रॉसिंग पार कर जा रहे थे. इसी बीच लखनऊ से गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गई. शराब के नशे में धुत होने की वजह से वे वहां से भाग नहीं सके और ट्रेन उन तीनों को रौंदते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ चली गई.
पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शुरुआती जांच में तीनों के नशे में होने की बात सामने आई है. हादसा क्यों हुआ, इसकी जांच की जा रही है और मृतकों और घायल के घरवालों को सूचना दे दी गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Gorakhpur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 10:19 IST



Source link