AMU: क्या विदेशी छात्रों के बीच कम हो रहा एएमयू का क्रेज, क्यों कम हो रही स्टूडेंट्स की संख्या?

admin

comscore_image

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ मे स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पांच साल में विदेशी छात्रों की संख्या में कमी आई है. हर साल विद्यार्थियों की तादाद घट रही है. हालांकि, दो साल में देश के कैंडिडेट्स तो बढ़े, लेकिन विदेशी विद्यार्थियों की संख्या कम रही. इसकी वजह पुणे, दिल्ली की अपेक्षा एएमयू में महंगी फीस और आवागन की सुचारु व्यवस्था नहीं होना माना जा रहा है. विदेशी विद्यार्थियों को उनके देश से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. इसलिए यहां विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है. पुणे, दिल्ली को विदेशी विद्यार्थी मुफीद मान रहे हैं, क्योंकि उनके देश से यहां आना-जाना आसान है.

क्या कहते हैं आंकड़ेआंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2023-24 में 19 देशों के 178 विद्यार्थियों ने एएमयू में दाखिला लिया था. इनमें 76 छात्राएं थीं. स्नातक में 52, परास्नातक में 35 और कुल 91 शोधार्थी थे. वर्ष 2024-25 में 26 देशों के 170 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है. इनमें 49 छात्राएं हैं, इनमें से स्नातक में 57, परास्नातक में 44 और कुल शोधार्थी 69 हैं. वर्ष 2021-22 में 253 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया था. इनमें 84 छात्राएं थीं और कुल 146 शोधार्थी थे. पिछले पांच साल में न्यूजीलैंड, जर्मनी, लीबिया, कजाकिस्तान, सऊदी अरब के विद्यार्थियों ने एएमयू से दूरी बना ली है. इसे लेकर यूनिवर्सिटी मंथन करने मे लगी हुई है.

मिलता है इतना आरक्षणआपको बता दें कि एएमयू में पांच फीसदी सीटों पर विदेशी विद्यार्थियों के लिए प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में आरक्षण है. हालांकि, सामान्य डिग्री, डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए अलग-अलग सीटें आरक्षित हैं. जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के सलाहकार प्रो. सैयद अली नवाज जैदी ने बताया कि विदेशी विद्यार्थियों को उनके देश से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. इसलिए यहां विद्यार्थियों की संख्या में थोड़ी-बहुत कमी आई है.

पुणे, दिल्ली को विदेशी विद्यार्थी मुफीद मान रहे हैं, क्योंकि उनके देश से यहां आना-जाना आसान है. इसके अलावा कई निजी विश्वविद्यालयों में बहुत कम फीस है. यह भी एक वजह है. हम विदेशी स्टूडेंट्स के लिए कई चीजों मे बदलाव कर रहे हैं जिससे हमें उम्मीद है कि एएमयू मे विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ेगी.
Tags: Aligarh news, Education, Local18, News18 uttar pradeshFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 10:23 IST

Source link