Amroha News: यूकेजी की छात्रा को स्कूल में आया हार्ट अटैक, अस्पताल ले जाते वक्त मौत, आखिर क्यों बढ़ रहे हैं मामले

admin

Amroha News: यूकेजी की छात्रा को स्कूल में आया हार्ट अटैक, अस्पताल ले जाते वक्त मौत, आखिर क्यों बढ़ रहे हैं मामले

हाइलाइट्सअमरोहा में एक 5 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत हो गई UKG की छात्रा शनिवार को स्कूल गई थी, जहां उसकी तबीयत बिगड़ी अमरोहा. उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में हार्ट अटैक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वैसे तो हार्ट अटैक के मामले बड़ों में देखने को मिलता है, लेकिन अब इसकी चपेट में बच्चे और युवा भी हैं. ऐसा ही एक मामला अमरोहा से सामने आया है. यहां स्कूल पढ़ने गई एक बच्ची की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 5 साल की इफ्फत जहां शनिवार को स्कूल गई थी. लेकिन छुट्टी के वक्त उस की तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़ी. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को सूचित किया.स्कूल पहुंचे परिजन बच्ची को लेकर निजी अस्पताल गए, जहां से बच्ची को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका. जिसके बाद परिजन बच्ची के शव को घर ले आए और गमगीन माहौल में शव को सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया. पूरी घटना अमरोहा के हसनपुर तहसील इलाके के गांव सकरगढ़ी की है.दरअसल, गांव निवासी तनवीर अहमद की 5 वर्षीय बेटी इफ्फत पास के ही एक निजी स्कूल में यूकेजी की छात्रा थी. शनिवार को छात्रा स्कूल गई लेकिन वहां उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद स्कूल के शिक्षक ने परिजन को घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंचकर बच्ची को पहले गांव के ही डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन वहां से बच्ची को गजरौला रेफर दिया गया. यहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने छात्रा की हार्ट अटैक के चलते मौत की बात कही है. छात्रा की मौत से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 06:56 IST

Source link