Amla can be beneficial for your body Hair Stomach add in your daily diet Indian Gooseberry | बालों से लेकर पेट तक को फायदा पहुंचाएगा आंवला, अगर इन 6 तरीकों से करेंगे इस्तेमाल

admin

Amla can be beneficial for your body Hair Stomach add in your daily diet Indian Gooseberry | बालों से लेकर पेट तक को फायदा पहुंचाएगा आंवला, अगर इन 6 तरीकों से करेंगे इस्तेमाल



Amla Benefits: आंवला, जिसे आयुर्वेद में अपने कई हेल्दी बेनिफिट्स के लिए जाना जाता है. इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और कई तरह के न्यूट्रिशन एलिमेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं. इस पॉवरहाउस फल को अपनी डाइट में शामिल करें. जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. विंटर सीजन आते ही हमें कई तरह की समस्याएं हो जाती है. ये हमारी बॉडी को गर्म करने और बीमारियों से भी दूर रखने में मददगार साबित होता है. आइए आंवले के फायदों के बारे में जानते हैं जिससे आप पा सकते है हेल्दी और हेप्पी लाइफ. 
आंवला के फायदे
1. बूस्ट इम्यूनिटी  (Immunity)आंवला में विटामिन सी जैसे हाई न्यूट्रिशन पाए जाते हैं. जो हमारे इम्यून सिस्टम के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं साथ ही ये हमारे शरीर को बीमारियों से भी दूर रखते है. 
2. डाइजेशन में सुधार (Digestion)रोज आंवला को खाने से आपका डाइजेस्टिव सिस्टम अच्छा होता है साथ ही पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कब्ज से भी राहत दिलाता है.  
3. ब्लड शुगर करे कंट्रोल (Blood Sugar)आंवले में कुछ ऐसे कंपाउंड्स पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करते हैं. जो डायबिटीज वाले मरीजों के लिए असरदार होता है.  
4. बालों के हेल्दी है (Hair Care)आंवला हेयर्स फॉलिकल्स को नरिश करने, उनकी जड़ों को मजबूत करने और समय से पहले सफेद होने से रोकने मे मदद करता है. जिससे बाल हेल्दी, शाइनी और घने होते हैं.  कैसे खा सकते है आंवला?
1. आंवला का अचार (Amla Pickle)आंवले के टुकड़ों को नमक, मसाले और तेल में मिलाकर मसालेदार और तीखा अचार बना सकते है. 
2. आंवला पाउडर (Amla Powder)आंवले के टुकड़ों को सुखाकर बारीक पीस लें. आप इस पाउडर को अपनी स्मूदी, दही में मिला सकते हैं. 
3. आंवले का रस (Amla Juice) न्यूट्रिशनल जूस बनाने के लिए फ्रेश आंवले को पानी के साथ मिलाएं और मिठास के लिए आप इसमें थोड़ा सा शहद या गुड़ भी मिला सकते हैं. 
किन चीजों के साथ ऐड करें? 
1. स्मूदी (Smoothie)अपने पसंदीदा स्मूदी में आंवला का रस या पाउडर मिलाएं, ताकि न्यूट्रिशन एलिमेंट्स की मात्रा बढ़े.
2. सलाद (Salad)आप लंच या डिनर करते वक्त ताजे आंवले को कद्दूकस करें या काटें और इसे सलाद में डालकर चटपटा स्वाद ले सकते हैं. 
3. करी (Curry)वेज या नॉन-वेज सब्जियों में आंवले के टुकड़े डालकर डिश का स्वाद और पोषण बढ़ा सकते हैं.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)



Source link