Last Updated:April 23, 2025, 05:18 ISTUP Rojgar Mela 2025: अमेठी में 24 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन होगा, जिसमें 18 से 45 साल के लोग शामिल हो सकते हैं. विभिन्न कंपनियां योग्यता के आधार पर चयन करेंगी. यहां अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.X
रोजगार मेले की जानकारी लेते अभ्यर्थीहाइलाइट्सअमेठी में 24 अप्रैल को रोजगार मेला होगा.18 से 45 साल के लोग रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं.आवेदन नि:शुल्क है, योग्यता के आधार पर चयन होगा.अमेठी: यूपी में अमेठी के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है. अमेठी सेवायोजन कार्यालय की ओर से एक बार फिर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. सेवायोजन और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इस रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में देश की अलग-अलग कंपनियां शामिल होंगी. जहां योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें नौकरियां प्रदान करेंगी. इस रोजगार मेले में 18 से 45 साल के लोग शामिल हो सकते हैं.
24 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला
अमेठी रोजगार मेले का आयोजन 24 अप्रैल की सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा. जहां शाम 4:00 बजे तक मेले का आयोजन किया जाएगा. 24 अप्रैल को भी सेवायोजन पोर्टल पर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. रोजगार मेले में 12वीं, स्नातक तथा आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यार्थी शामिल हो सकते हैं. इन अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए। https://rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद उनका आवेदन स्वीकार कर उन्हें समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेले की भी जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि 18 साल से 45 वर्ष की आयु का कोई भी अभ्यर्थी चाहे छात्र हो या छात्रा महिला हो या पुरुष कोई भी अभ्यार्थी रोजगार मेले में शामिल हो सकता है. जहां आईटी सेक्टर, कंप्यूटर सेक्टर, ऑटोमोबाइल सेक्टर, हेल्थ सेक्टर सहित अन्य तमाम नामचीन कंपनियां इस रोजगार मेले में शामिल होंगी और रोजगार मेले में योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगी. अभ्यर्थियों को बिना किसी भाग दौड़ के आसानी से नौकरी यहां मिल सकती हैं.
योग्यता के आधार पर मिलेगी नौकरी
वहीं, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपम रानी ने बताया कि समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. इस रोजगार मेले में युवाओं को कहीं भटकना नहीं पड़ता है. उन्हें समय-समय पर रोजगार मिल जाता है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और फोटो के साथ अपना आवेदन भर सकते हैं. इसके अलावा रोजगार मेला स्थल पर भी अपना फॉर्म दे सकते हैं. किसी भी अभ्यर्थी को रोजगार मेले में पैसे की देने की आवश्यकता नहीं है. रोजगार मेला नि:शुल्क है. यहां योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें नौकरियां दी जाएंगी.
Location :Amethi,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 23, 2025, 05:18 ISThomecareerयूपी में खुला नौकरियों का पिटारा, 24 अप्रैल को यहां लगेगा रोजगार मेला