अमेठी. यूपी के अमेठी से लूट की बड़ी वारदात सामने आई हैं. जहां बैंक में पैसा जमा करने जा रहे टेंट व्यवासाई से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचा लगाकर 3 लाख 35 हजार रुपए लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. दिन दहाड़े बीच सड़क हुई वारदात के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है.दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर रोड स्थित 200 बेड अस्पताल के पास का है. जहां पास के गांव राजा फत्तेपुर के रहने वाले टेंट व्यवासाई कन्हैया लाल यादव आज दोपहर करीब 3:30 बजे बैग में 3 लाख 35 हजार रुपए रखकर बाइक से बीओबी बैंक जा रहा था. कन्हैया अभी अस्पताल के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से अपाचे बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और उससे पता पूछने लगे. कन्हैया पता बताते ही बाइक सवार बदमाशों ने उस पर तमंचा तान दिया और बाइक की हैंडल में लटका रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
बीच सड़क हुई वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. पीड़ित किसी तरह मोहनगंज थाने पहुंचा और पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में भी हड़कप मच गया और सीओ अजय सिंह समेत एसएचओ राकेश सिंह दलबल के साथ मौके पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण कर अपराधियों की धर पकड़ में जुट गए हैं.
पूरे मामले पर मोहनगंज एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. बदमाशों की तलाश के लिए नाकेबंदी की गई है जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं पीड़ित कन्हैया लाल यादव ने कहा कि वो 3 लाख 35 हजार रुपए लेकर बीओबी बैंक जमा करने जा रहा था, तभी पीछे से अपाचे बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और पता पूछने लगे. जब मैंने पता बताया तो उसमें पीछे बैठे युवक ने मुझपर तमंचा लगा दिया और रुपयों से बहरा बैग लेकर फरार हो गए.FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 24:01 IST