रिपोर्ट- पप्पू पांडेय, अमेठीअमेठी. उत्तर प्रदेश की अमेठी जिला पुलिस की सर्विलांस टीम ने जिले में गायब 102 मोबाइल फ़ोन को बरामद किया है. गायब फोन के पुलिस ने आईएमईआई नंबर से ट्रेस करने के बाद बारामद कर लिया था. जिसके बाद एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके मोबाइल फोन को उनके मालिक को सुपुर्द कर दिया. फोन मिलने के बाद सभी ने पुलिस को धन्यवाद दिया.दरअसल जिलेभर से पुलिस को लगातार फोन चोरी होने या फिर गिर जाने, खो जाने की शिकायतें मिल रही थीं. कभी थाने तो कभी साइबर सेल में फोन से संबंधित शिकायतों के बाद साइबर सेल की टीम को लगातार लोगों की शिकायतों को लेकर फोन को ट्रेस करता रहता था. कभी कोई फोन बंद आता था तो कभी कोई रिंग कर जाता था. ऐसे में साइबर सेल की टीम ने एक-एक कर कुल 102 फोन आईएमईआई के माध्यम से ट्रेस कर बारामद किया था. जिसे फिर से असली मालिक को सौंप दिया. महंगे मोबाइल फ़ोन फिर से पाकर सभी के चेहरे खिल गए. अपने खोए हुए फोन को फिर से पाकर और पुलिस की इस सराहनीय पहल को लेकर जनता ने एसपी को धन्यवाद दिया.आगे भी जारी रहेगी मुहीमएसपी डॉ इलामारन ने बताया कि फोन गुम हो जाने के संबंध में लगातार सर्विलांस सेल की टीम काम कर रही थी. सर्विलांस सेल की टीम ने 102 गुम मोबाइल फोन को बारामद किया है. सभी फोन को उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिया गया है. बरामद फोन की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है. पुलिस लगातार गुम फोन को बरामद करने को लेकर अभियान चलाती रहेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 09:31 IST
Source link