अमेठी: जिले में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर से दूर सोलर पैनल के एंगल के सहारे युवक का शव फंदे से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया. काफी देर बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के कस्थूनी पूरब गांव का है, जहां के रहने वाले सुरेंद्र कुमार ओझा का गांव के बाहर खेत में लगे सोलर पैनल के एंगल के सहारे फंदे पर शव लटका मिला. काफी देर बाद जब परिजन युवक को खोजते हुए खेतों की तरफ गए तो शव देखकर सन्न रह गए. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.दरवाजे को बाहर से बंद कर निकला थामृतक के चाचा चंद्रशेखर ओझा ने बताया कि देर रात करीब ढाई बजे सुरेंद्र घर से निकला और बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा दी. काफी देर बाद जब पत्नी उठी तो दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाजा बंद था, जिसके बाद उसने परिजनों को फोन किया. फोन के बाद परिजन दरवाजे की कुंडी खोलकर अंदर दाखिल हुए और पत्नी के साथ युवक की तलाश शुरू कर दी. लेकिन उसका कहीं पता न चला. काफी देर बाद जब खेतों की तरफ गए तो सुरेंद्र का शव सोलर पैनल में लगे एंगल के सहारे गमछे से लटका था.जांच में जुटी पुलिसएसएचओ ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चला है. स्थानीय लोगों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 19:05 IST
Source link