Amethi News: पंचायती राज विभाग ने खोला विकास का पिटारा, प्रश्नोत्तरी के उत्तर देने पर ग्राम प्रधानों को मिलेंगे लाखों रुपए

admin

Amethi News: पंचायती राज विभाग ने खोला विकास का पिटारा, प्रश्नोत्तरी के उत्तर देने पर ग्राम प्रधानों को मिलेंगे लाखों रुपए



रिपोर्ट: आदित्य कृष्ण/अमेठी. यदि आप ग्राम प्रधान हैं और आपको आपके गांव का विकास करना है तब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार द्वारा मिलने वाली धनराशि के अतिरिक्त आपको पंचायत पुरस्कार प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी. लेकिन इसके लिए आपको उत्तर देने होंगे 100 प्रश्नों के, जी हां 9 बिंदुओं पर आयोजित होने वाले प्रश्नोत्तरी के कार्यक्रम में पंचायती राज विभाग ने विकास की गति को आगे बढ़ानेके लिए बजट का पिटारा खोला है. ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट विकास कार्य करने वाली गांव पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है.दरअसल प्रदेश के साथ-साथ अमेठी में भी मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन राशि योजना के अंतर्गत हमारी पंचायत पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इस आवेदन की प्रक्रिया में विकास कार्य में उत्कृष्ट काम करने वाली गांव पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा. यह प्रक्रिया जून से शुरू होकर नवंबर तक चलेगी. आपको बता दें कि इसमें 9 बिंदुओं पर प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम होगा. जिसमें गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ गांव, बाल मैत्री गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ हरित गांव, आत्मनिर्भर गांव, सामाजिक हितैषी गांव के साथ सुशासन और महिला हितेषी गांव की बिंदु पर प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम किया जाएगा.गांव के प्रधान जीत सकते हैं पुरस्कारइस 9 बिंदुओं के प्रश्नोत्तरी में कुल 100 सवाल शामिल हैं. 100 सवालों के समुचित जवाब देने पर पूरी जांच परख कर शासन की ओर से पुरस्कार राशि ग्राम पंचायतों के खातों में भेजी जाएगी. जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 लाख, द्वितीय पुरस्कार के रुप में 7 लाख के साथ तृतीय पुरस्कार के रुप में 5 लाखकी धनराशि गांव पंचायतों को प्रदान को दी जाएगी. जिससे वह गांव के विकास कार्य में सहभागी बन सकेंगे.जिला स्तरीय कमेटी की जांच के बाद मिलेगी धनराशिजिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना में प्रत्येक गांव को लाभान्वित करने का लक्ष्य है जो गांव पंचायत के विकास कार्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगीऔर उन्होंने अच्छा काम किया होगा. उन्हें अलग-अलग धनराशि से सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आवेदन करने के लिए ग्राम प्रधान को पंचायत सचिवालय से ही हमारी पंचायत पोर्टल पर आवेदन करना होगा. जिसके बाद जिला स्तरीय कमेटी पूरी विकासकार्य की जांच करेगी और जांच में सही पाए जाने के बाद ग्राम पंचायतों को रैंकिंग के हिसाब से पुरस्कृत किया जाएगा..FIRST PUBLISHED : June 10, 2023, 19:19 IST



Source link