Amethi: अपने जिले को बेहतर बनाने के लिए हर कोई कोशिश करता है. अधिकारी भी नए-नए तरीके निकालते रहते हैं कि कैसे जिले की बेहतरी के लिए नए कदम उठाए जाएं. इसी क्रम में अमेठी की जिलाधिकारी ने भी एक नई पहल की है. अपने अनोखे प्रयासों के तहत, उन्होंने अब ग्राम पंचायत में पुस्तकालय की शुरुआत कराई है. इससे बच्चों को बिना पैसे खर्च किए, ग्राम पंचायत स्तर पर ही मुफ्त में शिक्षा का लाभ मिल सकेगा. इससे बच्चे पैसों की कमी से पढ़ाई से वंचित नहीं रहेंगे.बेहतर पढ़ाई कर सकेंगे जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और विद्यार्थियों के जीवन को बेहतर भविष्य देने के लिए समय-समय पर कई प्रयास किए जाते हैं. इन्हीं प्रयासों के तहत अब गांव स्तर पर भी बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिल सकेगी और वे हायर एजुकेशन ले सकेंगे. इसके लिए जिले के 143 गांवों में अब तक पुस्तकालयों का संचालन शुरू हो गया है. गौरीगंज के अनापुर में जिलाधिकारी ने जहां एक तरफ पुस्तकालय की शुरुआत की वहीं जनपद में 143 ग्राम पंचायत पुस्तकालय से सुस्सजित हैं. इन पुस्तकालयों को इंटरनेट से भी कनेक्ट किया गया है. पुस्तकालय का निर्माण डीएम के अनोखे प्रयास से किया गया है. इन पुस्तकालायों में सभी प्रकार की हायर एजुकेशन की किताबें मौजूद हैं जिनसे बच्चों को काफी फायदा होगा.बच्चों को होगा फायदालोकल 18 से बातचीत में डीपीआरो मनोज त्यागी बताते हैं की पुस्तकें बढ़ाने के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से पुस्तकालय में कैमरा भी लगवाया जाएगा. इसके अलावा सभी लोगों से यह अपील की गई है कि उनके पास जो भी किताबें अनुपयोगी हैं वे किताबें पुस्तकालय में पहुंचा दें, जिससे बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके. उन्होंने बताया कि इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अब तक जिले की 143 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय खोले जा चुके हैं, और बाकी ग्राम पंचायतों में भी पुस्तकालय की व्यवस्था की जा रही है. इससे बच्चों को निश्चित रूप से फायदा होगा.FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 08:40 IST