Amethi News : इको स्पॉट पार्क का हो रहा विकास , शुद्ध वातावरण के साथ खास सुविधाएं है उपलब्ध

admin

Amethi News : इको स्पॉट पार्क का हो रहा विकास , शुद्ध वातावरण के साथ खास सुविधाएं है उपलब्ध



अमेठी: यदि आप गर्मियों की छुट्टियों में पर्यावरण और खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं और अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करना चाहते हैं. तो यह खबर आपके काम की है. जी हां वन विभाग ने अमेठी में आम जनमानस के लिए गर्मियों से पहले इको स्पॉट पार्क में सुविधाओं को बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है. पहले भी पार्क में लोगों के लिए खास सुविधाएं थी. लेकिन अब गर्मियों को देखते हुए वहां पर विशेष व्यवस्था आम जनमानस के लिए की गई है. जिससे पार्क पहुंचने वाले लोग पार्क में गर्मियों की छुट्टी का आनंद ले सके.आपको बता दें कि अमेठी जनपद के गौरीगंज जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर मुसाफिरखाना अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर कादूनाला के पास यह पार्क स्थापित है. पार्क में विभिन्न प्रजातियों के पौधे शुद्ध हवा के लिए रोपित किए गए हैं. इसके साथ ही बच्चों के लिए झूले और परिवार के साथ बैठने के लिए बेंच स्थापित किया गया है.सुविधाओं को किया जा रहा विकसितखास बात यह है कि 5 साल के बच्चों का टिकट पार्क में नहीं लगाया गया है. वहीं इससे ऊपर की उम्र के बच्चों और वयस्कों के लिए मात्र 20 रूपए का टिकट पार्क प्रशासन द्वारा लगाया गया है. यानी कहा जाए तो 20 रूपए में आप पार्क की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं. गर्मियों की शुरुआत को देखते हुए एक बार फिर पार्क में सुविधाओं को विकसित किया जा रहा हैं.नौकायन की सुविधा है उपलब्धपार्क में सुविधाओं को लेकर प्रभागीय वनाअधिकारी डी एन सिंह ने कहा कि अमेठी जनपद में अब तक कोई भी ऐसा पार्क नहीं था. जहां पर लोग पर्यावरण और प्रकृति का आनंद ले सके. हम इस पार्क में लगातार सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है. पार्क में नौकायन की व्यवस्था है फूलों की क्यारी लगाई गई हैं. बच्चों के लिए झूले हैं ,बैठने के लिए बेंच है. सभी सुविधाओं को बेहतर किया गया है. जिससे लोग पर्यावरण और प्रकृति का आनंद ले सकते है. आगे भी पार्क में पार्क में लगातार सुविधाओं को और अत्याधुनिक किया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 22:19 IST



Source link