अमेठी. सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का जीरो टॉलरेंस अभियान लगातार जारी है. पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर एक-एक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में अमेठी जिला प्रशासन का भी अपराधियों पर नकेल कसने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है. आंकड़ों पर बात करें, तो पिछले डेढ़ महीने के अंदर अमेठी के अपर जिलाधिकारी कोर्ट से जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 65 अपराधियों को अब तक जिला बदर किया जा चुका है. संबंधित थानाध्यक्ष को इस संबंध में जानकारी भेजते हुए नोटिस तामील कराने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं.अमेठी जिले में दिसंबर महीने में रामगंज थाने के 5, मुंशीगंज कोतवाली के 2, कमरौली के 5 मुसाफिरखाना के 5 जायस के 3 पीपरपुर के 2 और अमेठी का 1 अपराधी जिला बदर किया जा गया है. इसी तरह जगदीशपुर में 1, संग्रामपुर में 6, शिवरतनगंज में 3, जामों में 5, गौरीगंज के 9, मोहनगंज में 2, बाजारशुक्ल का 1 और फुरसतगंज के 3 अपराधियों को जिला बदर किया गया है.जिला बदर की कार्रवाई में जुटा प्रशासनअपराध में संलिप्त लोगों पर इसी तरह जनवरी महीने में अब तक कमरौली के चार, तो वहीं जगदीशपुर, संग्रामपुर, जामो व फुरसतगंज थाने से एक-एक अपराधी शामिल हैं. जबकि गौरीगंज और मोहनगंज के दो-दो अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है. अमेठी के अपर जिलाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी के आदेश की प्रति अमेठी पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजते हुए जिला बदर की कार्यवाही पूरी कराने को कहा गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 17:30 IST
Source link