Amethi News : अमेठी में युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका, उद्योग प्रोत्साहन विभाग द्वारा दिया गया ऋण

admin

Amethi News : अमेठी में युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका, उद्योग प्रोत्साहन विभाग द्वारा दिया गया ऋण



आदित्य कृष्ण : सरकार रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम के तहत मुहिम चला रही है. अमेठी में जिला उद्योग विभाग और खादी ग्राम उद्योग विभाग के संयुक्त निर्देशन में सेमिनार और ऋण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दोनों विभागों के द्वारा चलाई जा रही संयुक्त योजनाओं की वीडियो फिल्म दिखाकर मौजूद लाभार्थियों को योजनाओं से अवगत कराया गया. इसके साथ ही अलग-अलग योजना के आवेदन भी लिए गए.जनपद के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर आयोजित हुए इस दो दिवसीय कार्यक्रम में आज 30 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया था. जिन्हें अलग-अलग योजना के तहत चेक दिया गया . 30 लाभार्थियों को विभाग द्वारा कुल 5 करोड़ रुपए की धनराशि चेक द्वारा उनके खाते में हस्तांतरित की गई. जिला उद्योग विभाग और खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा जिन लाभार्थियों को चेक दिया गया. उसमें एक जनपद एक उत्पाद योजना. प्रधानमंत्री युवा प्रोत्साहन. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन पीएम स्वानिधि योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल है.सभी लाभार्थियों को चेक देकर मुख्य व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया.आर्थिक स्थिति में होगा सुधारकार्यक्रम को लेकर जिला उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया कि पूरे अभियान से बेरोजगारी की समस्या खत्म होने के साथ-साथ जो लोग योजनाओं से जुड़ेंगे.अपने खुद के व्यवसाय को शुरू करेंगे. उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और बेरोजगारी की समस्या खत्म हो जाएगी. आज अलग-अलग योजना के लाभार्थियों को चेक दिया गया है. साथ ही इनवेस्टमेंट समिति के लोगों से चर्चा की गई. विभाग द्वारा संचालित जिस भी योजनाजो लोग आवेदन करना चाहते हैं. उनके लिए जिला उद्योग विभाग की तरफ से अलग-अलग योजना के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं..FIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 23:35 IST



Source link