Amethi News: अमेठी में प्रधान के खिलाफ शिकायत करना पड़ा महंगा, व्यापारी पर जानलेवा हमला

admin

Amethi News: अमेठी में प्रधान के खिलाफ शिकायत करना पड़ा महंगा, व्यापारी पर जानलेवा हमला



रिपोर्ट- पप्पू पांडेय

अमेठी: अमेठी में दो दिन पहले हुए व्यापारी पर जानलेवा हमले और लूट के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल प्रधानपति समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हॉकी, डंडा और लोहे का रॉड बरामद किया है

दरअसल ये पूरा मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र दुर्गापुर रेलवे क्रासिंग का है. जहां सोमवार की देर शाम अपने शराब के ठेके से वापस आ रहे कार सवार व्यवसायी अनिल गुप्ता की गाड़ी को रुकवाने के बाद दबंगों ने लाठी डंडों और लोहे की राड से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. दबंगों के हमले अनिल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस अनिल गुप्ता को भादर सीएचसी लेकर पहुंची जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया. वहा पहुंचने के बाद इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं हमले के बाद व्यवसायी अनिल गुप्ता के दोस्त दीपक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानपति तेज बहादुर वर्मा समेत 6 नामजद लोगों पर हत्या का प्रयास समेत कई गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था

आपके शहर से (अमेठी)

उत्तर प्रदेश

NOIDA: ई मेल से मिली शिकायत तो कमिश्नर ने कराई जांच, SI और दो कांस्टेबल सस्पेंड

किचन के इन 7 मसालों को न करें अनदेखा, बीपी-डायबिटीज को चुटकियों में कर सकते हैं कंट्रोल ! आज ही आजमाएं

बिहार के मुंगेर की बनी 32 बोर की पिस्टल ने अयोध्या पुलिस की उड़ाई नींद, जानें पूरा मामला

राहुल गांधी पर उनकी ही हत्‍या का केस दर्ज कराने पहुंचे जगदगुरु परमहंसाचार्य, जानें क्‍या है पूरा मामला?

Ayodhya: अवध विश्वविद्यालय ने तीसरी बार बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, जानें नई तारीख

Ganga Vilas Cruise: 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं, 51 दिन में 3200KM का सफर, गंगा विलास क्रूज की Inside Photos

Jhansi News: थाली-ताली के बाद अब सुन रहे गाली, जानें कोरोना वॉरियर आउटसोर्सिंग नर्सिंग स्टाफ का दर्द

School Closed : यूपी में कड़ाके की ठंड जारी; बलिया, देवरिया और आगरा में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, इस डेट रहेगी छुट्‌टी

डीएम ऑफिस के सामने चटाई बिछाकर पढ़ने लगीं 2 युवतियां, वजह जानकर सन्न रह गए अफसर

UP: गैंगवार को लेकर बरेली में खूब गरजी बंदूकें, देखते ही देखते बिछ गई तीन लोगों की लाश

उत्तर प्रदेश

घटना को लेकर व्यापारियों में था आक्रोशघटना के बाद व्यापारियों में जबरजस्त आक्रोश था. मंगलवार को व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर सड़क पर भी उतरे थे. इस दौरान व्यापारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने घटना में नामजद दुर्गापुर की प्रधान कृष्ण कुमारी के पति तेज बहादुर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, सरिया और हॉकी को भी बरामद कर देर रात सभी को जेल भेज दिया है.

अनियमितता की शिकायत पर हुआ था आक्रमणव्यवसायी अनिल गुप्ता ने ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास में हुए अनियमितता की शिकायत बीडीओ से की थी, जिसके बाद बीडीओ द्वारा मामले की जांच की जा रही थी. इसी खुन्नस में प्रधानपति समेत उसके भतीजों ने व्यवसायी अनिल गुप्ता पर जानलेवा हमला किया था. फिलहाल पीपरपुर थाने में तैनात निरीक्षक अखंड देव मिश्रा, हेड कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल विपिन तिवारी, कांस्टेबल शैलेश कुमार और कांस्टेबल प्रदीप कुमार की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए घायल व्यवसाई अनिल गुप्ता के दोस्त दीपक की तहरीर पर धारा 147, 149, 307, 323, 504, 506 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Amethi news, Amethi Police, Up crime news, UP police, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 07:02 IST



Source link