अमेठी: देश का अन्नदाता कहा जाने वाला किसान अमेठी जनपद में परेशान है. इसकी वजह यह है कि किसानों को गेहूं क्रय केंद्र पर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को सुविधा देने वाले केंद्र अव्यवस्थाओं का शिकार हो गए हैं. केंद्र पर महज अव्यवस्था है.किसानों को कहीं लाइन लगाकर अपनी फसल बेचने पड़ रही है तो कहीं बैठने तक की व्यवस्था क्रय केंद्रों पर नहीं है. आलम यह है कि किसानों को सिर्फ और सिर्फ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फसल बेचने के बाद उनकी फसलों के दामों को समय से उनके खातों में भी नहीं भेजा जा रहा है.अमेठी जनपद में 67 क्रय केंद्र जिला विपणन विभाग द्वारा बनाए गए हैं. जगह-जगह केंद्रों पर अव्यवस्था है. 1 अप्रैल से शुरू हुई गेहूं फसल की खरीद में अब तक जिले में नाम मात्र की खरीद हो पाई है.न्यूज-18 लोकल ने जब केंद्रों का जायजा लिया तो जगह-जगह केंद्रों पर अव्यवस्था और समस्या दिखी.अमेठी जनपद के 4 तहसीलों में बनाए गए 67 केंद्रों पर कोई व्यवस्था तक नहीं है. किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी फसल का समय पर खरीद नहीं होता. इसके साथ ही हमें भुगतान भी नहीं मिलता. स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं है. बैठने की व्यवस्था नहीं है. लाइन लगाकर हमें खड़ा होना पड़ता है.एक किसान राम कुमार ने बताया कि केंद्र पर सही व्यवस्था नहीं है. हम सब अपनी फसल बेचने के लिए परेशान होते हैं. हमारी मांग है कि हमारी फसल समय से खरीदी जाए और समय से भुगतान भी हो. वही एक और किसान आवेश हनफी ने बताया कि किसानों को सिर्फ परेशान किया जाता है. किसानों की व्यवस्थाओं के नाम पर कोई इंतजाम नहीं है.जिम्मेदारो ने कैमरे पर बोलने से किया इनकारजब विभागीय जिम्मेदारों से सवाल किया गया तो उन्होंने कैमरे पर बोलने से इंकार कर दिया. उन्होंने आफ कैमरा कहा कि किसानों को किसी भी हाल में कहीं समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही आती है तो उन पर कार्रवाई होगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 20:56 IST
Source link