अमेठी. यूपी की अमेठी पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे के जरिए अपराधियों पर कार्रवाई करेगी. दरअसल अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने मास्टर प्लान बनाया है. इस बीच जिले के बॉर्डर एरिया के साथ-साथ तमाम स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. साथ ही अमेठी के अलग-अलग सर्किल क्षेत्रों में भी इसके मॉनिटरिंग सेंटर बनाए गए हैं और सीसीटीवी कैमरे के जरिए चप्पे चप्पे पर निगरानी की जा रही है. मकसद सिर्फ इतना है कि अपराध पर लगाम लग सके.यूपी के अमेठी में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस अधीक्षक इला मारन जी ने प्लान बनाया है. पुलिस अधीक्षक के प्लान के अनुसार, जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई हो सके. अधिकतर देखा जाता है कि मारपीट, लूट, चोरी या फिर गंभीर अपराध को सड़क पर अंजाम देकर अपराधी फरार हो जाते हैं. ऐसे अपराधियों की पहचान अब सीसीटीवी के जरिए करके उन पर आसानी से कार्रवाई की जाएगी. अमेठी पुलिस द्वारा अब तक जनपद के 500 स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं.पुलिस को मिलेगी मददपुलिस अधीक्षक इला मारन जी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से हमेशा पुलिस को क्राइम कंट्रोल करने में मदद मिलती है. साथ ही इससे पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी. जनपद में इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. साथ ही सर्किल स्तर भी मॉनिटरिंग सेंटर स्थापित किया गया है, ताकि अपराधियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई हो सके.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 11:51 IST
Source link