AMETHI: नए साल के पहले दिन खून की होली, ताबड़तोड़ फायरिंग कर बड़े भाई और दो भतीजों को मारी गोली

admin

AMETHI: नए साल के पहले दिन खून की होली, ताबड़तोड़ फायरिंग कर बड़े भाई और दो भतीजों को मारी गोली



अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला में ट्रैक्टर बेचने के मामूली विवाद में दो भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद के बाद छोटे भाई ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में बड़े भाई और उसके दो बेटों को ही लगी है. जिसे प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस में आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पिस्टल को भी जप्त कर लिया है.दरअसल, पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के बारा खां गांव का है. जहां दो सगे भाई समीउल्लाह और इफ्तेखार में ट्रैक्टर बेचने को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद छोटे भाई इफ्तेखार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इफ्तेखार द्वारा की गई फायरिंग में बड़े भाई समीउल्लाह और उनके दो बेटे सुहैल परवेज को गोली है. गोली चलने की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए फुरसतगंज सीएचसी में भर्ती कराया. जहां तीनों का प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की टीम ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.आरोपी को अरेस्ट कर कार्रवाई में जुटी पुलिसपूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समीउल्लाह और इफ्तेखार दो सगे भाइयों में ट्रैक्टर बेचने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद इफ्तेखार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी थी. गोली लगने से समीउल्लाह और उनके दो बेटों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं आरोपी इफ्तेखार को गिरफ्तार कर पिस्टल को भी बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 23:19 IST



Source link