अमेठी. अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे के पास किराए के मकान में रहने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार (35), उनकी पत्नी पूनम (32) और दंपति की दो बेटियों की गुरुवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यूपी एसटीएफ ने मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को जेवर टोल प्लाजा गिरफ्तार किया. देर रात अमेठी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे हत्याकांड का खुलासा किया.
अमेठी एसपी अनूप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ‘5 टीमें हत्याकांड के खुलासे में जुटी हुई थीं. गौतमबुद्ध नगर एसटीएफ ने जेवर टोल प्लाजा के पास से दोपहर ढाई बजे के करीब हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार किया. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के मृतक टीचर की पत्नी पूनम से पिछले डेढ़ साल से अवैध संबंध थे. पिछले कुछ समय से दोनों के बीच संबंधों में खटास आ गई थी, इसलिए आरोपी ने हत्याकांड को अंजाम दिया. जो खोखे बरामद हुए थे, वो एक ही पिस्टल से चलाए गए थे. जब आरोपी ने चारों की हत्या कर दी तो वह फरार हो गया.’
तमंचा-बाइक अभी नहीं मिलीएसपी ने आगे बताया, ‘आरोपी चंदन गलियारे से होते हुए छत पर पहुंचा और बाइक से फरार हो गया. अमेठी से भागकर आरोपी प्रयागराज गया. फिर वहां से जेवर गया. तमंचा और बाइक अभी नहीं मिली है. आरोपी इतने गुस्से में आ था कि जो भी सामने आया, उसे मारता गया. जितनी भी गोलियां थीं, सब उतार दीं. मृतका ने बात करना बंद कर दिया था, इसलिए आरोपी नाराज था. आरोपी के खिलाफ मृतका ने पहले से ही एक मुकदमा दर्ज कराया गया था, इसको लेकर भी आरोपी नाराज था.’
एसपी सिंह ने बताया, ‘आरोपी चंदन ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद खुद पर भी गोली चलाई थी लेकिन फायर मिस हो गया. बाद में वह खुद पर गोली चलाने की दोबारा हिम्मत नहीं जुटा सका.’
छुट्टी पर घर लौटा सेना का जवान, लग गया खुशियों को ग्रहण, भारी मन से पहुंचे SP के पास, और रोने लगे, फिर….
चंदन वर्मा और पूनम के बीच थे मधुर संबंधआरोपी चंदन वर्मा और पूनम के बीच काफी मधुर संबंध थे. दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत होती थी. आरोपी चंदन वर्मा अक्सर पूनम को चैट पर मेसेज करता था. दोनों के बीच हाल के दिनों में खटास आ गई थी. पूनम ने आरोपी चंदन के खिलाफ रायबरेली में एस/एसटी एक्ट और छेड़खानी का मुकदमा भी दर्ज कराया था. आरोपी चंदन वर्मा जेल भी गया था.
Tags: Amethi news, Murder case, UP newsFIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 23:51 IST