Amethi Murder: अमेठी हत्याकांड का आया सच? चंदन की निकल आई कुंडली, एक बार तो जहर भी खा लिया था

admin

Amethi Murder: अमेठी हत्याकांड का आया सच? चंदन की निकल आई कुंडली, एक बार तो जहर भी खा लिया था

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी में दलित टीचर और उसके परिवार की हत्या के मुख्य आरोपी चंदन को कल अमेठी पुलिस और एसटीएफ ने जेवर से गिरफ्तार कर लिया. चंदन रायबरेली शहर कोतवाली के टेलियाकोट मोहल्ले का रहने वाला था, उसके पिता आठ भाई थे, जिसके चलते उन लोगों ने पैतृक आवास बेच दिया और अलग-अलग रहने लगे. घर बेचने के बाद चंदन के पिता अपने परिवार के साथ रतापुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहने लगे और इस बीच चंदन एक्सरे मशीन की रिपेयरिंग का काम सीखने के लिए दिल्ली चला गया.

2020 में दिल्ली से लौटा था चंदनसाल 2020 में चंदन जब दिल्ली से लौटा तो वो रायबरेली के नर्सिंग होम में लगी एक्सरे मशीनों की रिपेयरिंग करने लगा. इसी बीच चंदन का संबंध सुनील कुमार की पत्नी पूनम से हो गया और दोनों रायबरेली के इंदिरा नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे. दोनों के अफेयर की जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो आये दिन घर मे विवाद होने लगा, जिसके बाद इसी साल होली के बाद चंदन के पिता ने इंदिरा नगर वाले किराए के घर को छोड़कर शहर कोतवाली क्षेत्र के मटिहा में किराए का मकान लिया.

वीडियो कॉल पर चंदन और पूनम की होती थी बातवहीं सुनील कुमार ने भी इंदिरा नगर वाले घर को बदल दिया. घर बदलने के बाद भी चंदन और पूनम का अफेयर जारी रहा तो इस बात पर दोनों परिवारों में विवाद बना रहा. चंदन आये दिन सुनील के घर वालों और पूनम के घर वालों के सामने पड़ता, जिससे उनपर मानसिक दबाव पड़ता. दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो गदागंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर चौकी में सुलह समझौता हुआ. लेकिन बात नही बनी. दोनों अक्सर फोन पर वीडियो कॉल करते थे.

सुनील और चंदन के बीच हुई थी लड़ाईबीते 18 अगस्त को चंदन और सुनील की शहर के इंदिरा नगर के सुमित्रा हॉस्पिटल में मारपीट हुई, जिसके बाद पूनम भारती ने शहर कोतवाली में चंदन के विरुद्ध छेड़छाड़ और एससी एसटी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में चंदन का 151 में शांतिभंग में चालान कर दिया. इस मामले में चंदन को जमानत मिल गई तो उसने 21 अगस्त को जहर खा कर आत्महत्या की कोशिश की. इसकी पुष्टि चंदन के पड़ोसी ने भी न्यूज 18 से की थी. हालात गंभीर होने पर चंदन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन सुधार न होने पर एम्स में भर्ती कराया गया.

इसी बीच मृतक शिक्षक सुनील कुमार अपने परिवार को लेकर शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के आहारवा भवानी चौराहे पर स्थित पनहौना में किराए के मकान में रहने लगा, जहाँ पर चंदन ने सुनील और उसके परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी.
Tags: Amethi newsFIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 19:03 IST

Source link