पप्पू पाण्डेय/अमेठी : यूपी के अमेठी में दो दिन पहले साइकिल और मोटरसाइकिल टकराने के विवाद में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने घटना में शामिल महिला समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी एक बांस का डंडा और एक सिरस का डंडा बरामद हुआ है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गौरी मिश्र का पुरवा अरसहनी गांव का है. जहां शनिवार की देर शाम गांव के रहने वाले राम बहादुर और विजय में बाइक और साइकिल टकराने लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों में जमकर हाथापाई हुई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव करते हुए मामले को शांत करवा दिया. इसी मामले को लेकर देर रात ग्राम प्रधान के घर पंचायत हुई जिसमें विजय और उसके परिजनों ने राम बहादुर और उसकी पत्नी रामरति पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. दबंगों के हमले में रामरति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया.विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमाइधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां राम बहादुर को प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. जबकि रामवती के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के अगले दिन राम बहादुर के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने धारा 308 और धारा 304 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपी गिरफ्तारवहीं आज सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल विजय कुमार, हीरालाल और तारावती अमेठी बस स्टैंड के पास मौजूद है जो कहीं जाने की फिराक में हैं. मुखबिर से सूचना मिलते ही अमेठी एसएचओ अरुण कुमार मौके पर पहुंचे और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके घरों से हत्या में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी, एक बांस का डंडा और एक सिरस का डंडा बरामद किया. पुलिस ने सभी हत्यारों को जेल भेज दिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 18:07 IST
Source link