Amethi: बकाया टैक्स न देने वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई, ARTO अभियान चला कर करेगा वसूली 

admin

Amethi: बकाया टैक्स न देने वाले वाहनों पर होगी कार्रवाई, ARTO अभियान चला कर करेगा वसूली 



अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों पर टैक्स बकाया होने के बाद भी वाहन स्वामी बेपरवाह बने हुए हैं. वाणिज्यिक वाहन स्वामियों ने परिवाहन विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया है. अब परिवहन विभाग ऐसे वाहनों पर टैक्स जमा करवाने के लिए नया तरीका अपना रहा है. टैक्स बकाया वाले वाहनों में ट्रक लोडर के साथ खेत और नहर की खुदाई का काम करने वाली जेसीबी भी शामिल है. ऐसे वाहनों को चिन्हित कर परिवाहन विभाग अब अभियान चला कर कार्रवाई करेगा.अमेठी जिले में 124 वाहन ऐसे दर्ज है जिन्होंने कई वर्षों से परिवहन विभाग को वाहन टैक्स अदा नहीं किया है. इनमें कई जेसीबी मशीन भी शामिल हैं जिनका 77 लाख रुपए बकाया है. अब जनपद का परिवहन विभाग हरकत में आ गया है. चेकिंग अभियान के दौरान ऐसे वाहनों के पकड़े जाने पर उन्हें किसी भी हाल में न छोड़ने का आदेश पुलिस विभाग को भी दिया गया है. ऐसे वाहन तभी छूटेंगे जब वो बकाया टैक्स को जमा कर देंगे.अभियान चलाकर वसूली जाएगी बकाया टैक्स राशि अमेठी के एआरटीओ सर्वेश सिंह ने बताया कि जनपद में लगभग 124 वाहन स्वामियों ने बार बार नोटिस भेजने के बाद भी टैक्स नहीं जमा किया है. ऐसे वाहन स्वामियों को डिमांड नोटिस भेज कर अंतिम बार उनसे कहा गया है कि वो अपने वाहनों का बकाया टैक्स जमा कर दें. दो माह पूर्व ही सरकार के द्वारा ऐसे जेसीबी संचालकों के लिए एकमुश्त समाधान योजना चल रही थी जिसमें वाहन मालिक 1,000 रुपए जमा कर के अपनी पूरी पेनाल्टी को माफ करा सकते थे. लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. अब प्रवर्तन टीम को ऐसे वाहनों की सूची उपलब्ध कराई गई है. चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 18:33 IST



Source link