अमेठी में पुल निर्माण नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित,जान जोखिम में डालकर करते है आवागमन

admin

अमेठी में पुल निर्माण नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित,जान जोखिम में डालकर करते है आवागमन



आदित्य कृष्ण/अमेठीः वीवीआइपी जनपदों में शुमार जनपद अमेठी के कई गांव आज भी बदहाली का दंश झेल रहे हैं. गांव में आजादी के बाद से गांव में आने-जाने के लिए पुल का निर्माण नहीं हो पाया. पुल का निर्माण न होने के कारण जान जोखिम में डालकर ग्रामीण लकड़ी के पुल पर आवागमन करने को मजबूर है. बरसात के दिनों में यह पुल ग्रामीणों के लिए मौत का कुआं बन जाता है. विभागीय उपेक्षा और.जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का शिकार हुआ इस गांव में एक पुल का निर्माण नहीं हो पाया है. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

जिस गांव में लोग जान हथेली पर रखकर पुल पर आवागमन करने को मजबूर है वह गांव भेटुआ विकास खंड के कल्याणपुर गांव का है. आजादी के बाद से आज तक इस गांव में पुल का निर्माण नहीं हो पाया. सरकारी खजाने से पुल के निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों ने भी प्रयास नहीं किया. शिकायत पर शिकायत होती रही लेकिन अधिकारी आंख-कान बंद कर बैठे रहे.वर्तमान में हालात यह है कि यहां के लोग जान जोखिम में डालकर इसीपुल से गुजरते है.

आपातकालीन स्थिति में होती है समस्याबरसात के दिनों में यह पुल अत्यंत जोखिम भरा होता है. उसके बाद भी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों द्वारा पुल का निर्माण नहीं करना साफ तौर पर ग्रामीणो की उपेक्षा कही जा सकती है. ग्रामीण गांव से बाहर सभी कार्यों के लिए इसी पुल पर जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं. इसके साथ ही बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए इसी पुल से होकर गुजरना पड़ता है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि आपातकालीन स्थिति में ग्रामीणों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है उसके बाद भी पुल का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा.

शिकायतों का नहीं पड़ा प्रभावग्रामीणों ने बातचीत में बताया कि हमने कई बार इसकी शिकायत की है. लेकिन उसके बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो पाया. गांव के विपिन कुमार यादव बतातेहै कि पुल के नहीं बनने के कारण हम लोगों को बहुत परेशानी होती है. जब बाढ़ आती है तो हम लोगों के घर में पानी भर जाता है. हम लोग राशन लेने नहीं जा पाते हैं. इसपुल को बनवाने के लिए हम सब ने गांव के लोगों के साथ कई बार प्रशासन से शिकायत की लेकिन हमारी किसी भी समस्या का समाधान नही हुआ.

प्रशासन कर रहा जांच की बातग्रामीणों की समस्या और पुल को लेकर प्रशासन से बात की गई तो उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने कैमरे पर बोलने से इनकार कर दिया. ऑफ कैमरा उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया है वह जांच कर रहे है. रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Amethi news, Local18FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 09:24 IST



Source link