अमेठी. यूपी के अमेठी में हर घर नल-जल योजना के तहत राजस्व गांव में पानी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. इस योजना के पूरे हो जाने के बाद गांव के लोगों को खारे पानी की समस्या से निजात मिलेगी और घर पर ही शुद्ध जल मुहैया होगा. जनपद का जल जीवन विभाग राजस्व गांव में करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से यह कार्य करा रहा है.अक्सर देखा जाता है कि गर्मी के दिनों में पानी का जल स्तर कम हो जाता है. इसके साथ ही कई गांवों में खारे पानी की समस्या भी है. जिनमें गौरीगंज विकासखंड का धारूपुर सोनगरा. वहीं फुरसतगंज विकास खंड का निगोहा और कुटिया गांव शामिल है. इस योजना के पूरा हो जाने के बाद ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सकेगा.पूरे जनपद को दिया जाएगा लाभजिले में जल जीवन मिशन अभियान के तहत शुरू की गई. इस योजना में द्वितीय चरण में 240 राजस्व गांव को चयनित किया गया है. इसके साथ 302 ऐसे गांव हैं. जहां पर पूर्व में जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए प्रोजेक्ट जर्जर अवस्था में है, या फिर पूरी तरीके से बंद है. इसके साथ ही फेज 3 में 405 गांव चिन्हित किए जाने हैं. इस तरह इस अभियान में पूरे जनपद को योजना का लाभ दिया जाना है.109 गांव में तेजी से चल रहा कामआपको बता दें कि जल निगम विभाग के आंकड़ों की माने तो 109 स्थानों परतेजी से काम किया जा रहा है. इन 109 स्थानों पर करीब 200 से अधिक राजस्व गांव काम पूरा हो जाने के बाद योजना से लाभान्वित होंगे और उन्हें घर पर ही आरओ जैसा शुद्ध पानी मिलेगा.खारे पानी की समस्या से मिलेगा निजातयोजना को लेकर अधिशासी अभियंता बीपी सिंह ने बताया कि इस पूरी योजना से गांव के लोगों को जहां खारे पानी की समस्या से निजात मिलेगी. वहीं गांव के लोगों को जलस्तर कम होने पर पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. यहअच्छी पहल है और इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. गुणवत्ता पूर्ण तरीके से काम कराया जा रहा है. वर्ष 2024 तक इस काम को हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 13:43 IST
Source link