अमेठी: आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी और घटिया खान-पीन से लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. ऐसे में जनपद में क्षय रोगियों की संख्या में भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण ज्यादा धूम्रपान, अल्कोहल का सेवन और अनावश्यक खानपान है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार जनपद के लोगों को टीबी मुक्त बनाने के लिए एक बेहतर प्रयास कर रहा है. मरीजों को निशुल्क पोषण किट देकर उन्हें स्वस्थ रहने के तरीके समझाए जा रहे हैं.जनपद में 3,000 से अधिक हैं टीबी के मरीज अगर आंकड़े की बात करें तो अमेठी जिले में ही लगातार टीबी रोगियों की संख्या बढ़ रही है. अब तक के आंकड़ों में 380 गांव पंचायत में 3 हजार से अधिक मरीज टीबी से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से कुछ मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही लगातार उन्हें स्वस्थ करने का प्रयास किया जा रहा है.बिना घबराए ऐसे करें बचावजिला क्षय रोग अधिकारी डॉ दीपक कुमार बताते हैं कि इस बीमारी से घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है. इस बीमारी से लड़कर जीतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि क्षय रोग के संक्रमण से बचने के लिए स्वस्थ लोगों को धूम्रपान से दूर रहना होगा. इसके साथ ही यदि कोई भी व्यक्ति क्षय रोग से संक्रमित है तो उसके आसपास थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी. मुंह में मास्क लगाना जरूरी होता है. इसके साथ ही यदि कोई भी क्षय रोग से संक्रमित होता है तो उसे नियमित दवा का सेवन करना होगा जिससे वह संक्रमण से बच सकता है.जनपद को टीबी मुक्त बनाने का सपना होगा पूरा जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि जनपद में 3,000 से अधिक मरीज हैं जो क्षय रोग से संक्रमित हैं. इस अभियान को हम सब बीते 8 दिसंबर से 24 मार्च 2025 तक चलाएंगे. इस अभियान को दो चरणों में चलाया जा रहा है. पहला तो इसमें हाई रिस्क वाले मरीजों को इस अभियान के तहत खोजा जाएगा और दूसरा विभागों के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को चिन्हित कर उन्हें जागरूक किया जाएगा. अगर वह संक्रमित हैं तो उन्हें रोग मुक्त करने का काम किया जाएगा.निष्क्षय मित्र करेंगे मददजनपद में टीबी मरीजों को जल्द से जल्द स्वस्थ किया जा सके इसके लिए अलग-अलग लोगों को स्वेच्छा से निष्क्षय मित्र बनाया जा रहा है. निष्क्षय मित्र गांव-गांव जाकर टीबी मरीजों को जागरूक करेंगे और मरीज समय-समय पर दवा ले रहे हैं और उनका स्वास्थ्य कैसा है इन सब के बारे में भी पूरी मॉनिटरिंग निष्क्षय मित्र करेंगे.FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 23:03 IST