आदित्य कृष्ण/अमेठी: यूपी के जनपद अमेठी में जान जोखिम में डालकर एक जर्जर पुल पर लोग आवागमन कर रहे हैं. लाखों की आबादी इस पुल से रोज गुजरती है और पुल काफी जर्जर भी है. लेकिन उसके बाद भी इस पुल की मरम्मत नहीं कराई जा रही है. कई वर्षों से ग्रामीण लगातार इस पुल के जर्जर होने की शिकायत भी कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी विभाग द्वारा इसका संज्ञान नहीं लिया गया.दरअसल, अमेठी तहसील के भेटुआ विकासखंड के बंदोईया गांव के पास सुल्तानपुर अमेठी राज्य मार्ग पर बने पुल का है. पुल का निर्माण सैंकड़ों वर्ष पहले कराया गया था और पुल 4 वर्षों से जर्जर हालत में है और पुल के नीचे से सई नदी में समाहित होने वाली मालती नदी गुजरती है जो काफी गहरी है. उसके बाद भी जर्जर पुल की मरम्मत नहीं कराई जा रही है. लाखों की आबादी जान जोखिम में डालकर प्रतिदिन इसी पुल से आवागमन करती है, लेकिन उसके बाद भी विभागीय अधिकारी हादसे को दावत दे रहे इस पुल की मरम्मत नहीं करा रहे हैं.घट सकती है बड़ी दुर्घटना80 वर्षीय राम मनोरथ मिश्र ने कहा कि- यह पुल कई वर्षों से खराब है. पहले इसकी नपत हुई और विभाग द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि पुल को जल्द ही दुरुस्त कर दिया जाएगा. पुल से छोटे-बड़े वाहन रोज आवागमन करते हैं. कई मंत्री अधिकारी नेता इस पुल के बगल से निकल जाते हैं, लेकिन अबतक इस पुल की मरम्मत नहीं हो सकी है. हमारी मांग है कि सरकार इस पर ध्यान दे. अगर बजट नहीं है तो बजट का प्रावधान करे और इस पुल की मरम्मत कराए. पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने कैमरे पर बोलने से इंकार कर दिया उन्होंने कहा कि- मामला मेरे संज्ञान में अभी तक नहीं है. इसकी जांच कराई जाएगी और जैसे ही मामला संज्ञान में आता है तो इस कार्रवाई की जाएगी..FIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 10:44 IST
Source link